मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. sumer singh solanki
Last Updated : शनिवार, 14 मार्च 2020 (17:18 IST)

सुमेर सिंह सोलंकी का इस्तीफा मंजूर, भाजपा के राज्यसभा उम्मीदवार हैं सोलंकी

सुमेर सिंह सोलंकी का इस्तीफा मंजूर, भाजपा के राज्यसभा उम्मीदवार हैं सोलंकी - sumer singh solanki
भोपाल। मध्यप्रदेश से भाजपा के राज्यसभा उम्मीदवार प्रोफेसर सुमेर सिंह सोलंकी का इस्तीफा सरकार ने मंजूर कर लिया है। इस्तीफा नहीं मंजूर होने पर उन्होंने इंदौर हाईकोर्ट में याचिका लगाई थी। अब वे राज्यसभा चुनाव लड़ सकेंगे।
 
 
नामांकन रद्द की आशंका के चलते भारतीय जनता पार्टी ने राज्यसभा चुनाव में तीसरा उम्मीदवार भी खड़ा किया था। पार्टी ने पूर्व मंत्री रंजना बघेल से भी नामांकन दाखिल कराया है। अगर सोलंकी की उम्मीदवारी रद्द होती है तो रंजना पटेल बघेल पार्टी की तरफ से प्रत्याशी होंगी।
नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख से ठीक एक दिन पहले भारतीय जनता पार्टी ने उच्च शिक्षा विभाग में सरकारी सेवा में कार्यरत सहायक प्राध्यापक डॉ. सुमेर सिंह सोलंकी को प्रत्याशी तो बनाया लेकिन उनका इस्तीफा स्वीकार न होने के कारण पूर्व मंत्री रंजना बघेल से भी नामांकन जमा करवाया गया था।  
 
आदिवासी वर्ग का प्रतिनिधित्व करने वाली रंजना बघेल भी राज्यसभा की टिकट की प्रबल दावेदार रही हैं। पार्टी सूत्रों के मुताबिक भाजपा की दूसरी सूची में डॉ. सुमेर सिंह सोलंकी का नाम देखकर लोग चौंक गए थे। सूत्रों क मानें तो सोलंकी के नाम की सिफारिश राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा की गई थी। भाजपा में नई पीढ़ी को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से सोलंकी को राज्यसभा उम्मीदवार बनाया गया।