• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020
  3. समाचार
  4. Delhi election : Kejriwal nomination
Written By
Last Modified: मंगलवार, 21 जनवरी 2020 (15:43 IST)

टोकन नंबर 45, क्या आज नामांकन भर पाएंगे केजरीवाल?

Delhi election
नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन भरने का आज यानी मंगलवार को आखिरी दिन है और केजरीवाल अभी तक नामांकन नहीं भर पाए हैं। इसके लिए उन्हें काफी मशक्कत करना पड़ रही है। 
 
दरअसल, रिटर्निंग ऑफिस में 35 के लगभग लोग बैठे हुए हैं और केजरीवाल का नंबर 45वां है। ऐसे लोगों के मन में सवाल उठ रहा है कि क्या केजरीवाल आज नामांकन भर पाएंगे? आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने ट्‍वीट कर कहा कि लगभग 35 कैंडीडेट आरओ ऑफिस में बैठे हुए हैं। 
 
उन्होंने कहा कि इन लोगों के पास प्रॉपर नॉमिनेशन पेपर भी नहीं हैं। यहां तक कि उनके पास 10 प्रस्तावकों के नाम भी नहीं हैं। इन लोगों की वजह से केजरीवाल भी अपना नामांकन नहीं भर पा रहे हैं। भारद्वाज ने आरोप लगाया कि इस सबके पीछे भाजपा है।
 
उल्लेखनीय है कि सोमवार को रोड शो के चलते केजरीवाल समय पर आरओ ऑफिस नहीं पहुंच पाए और नामांकन नहीं भर पाए थे। आज नामांकन का आखिरी दिन है। 
ये भी पढ़ें
Zomato ने भारत में Uber eats के कारोबार का किया अधिग्रहण