मंगलवार, 21 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020
  3. समाचार
  4. दिल्ली में कांग्रेस के 7 और उम्मीदवार घोषित, केजरीवाल के खिलाफ रोमेश सभरवाल को टिकट
Written By
Last Modified: मंगलवार, 21 जनवरी 2020 (09:46 IST)

दिल्ली में कांग्रेस के 7 और उम्मीदवार घोषित, केजरीवाल के खिलाफ रोमेश सभरवाल को टिकट

Delhi assembly elections | दिल्ली में कांग्रेस के 7 और उम्मीदवार घोषित, केजरीवाल के खिलाफ रोमेश सभरवाल को टिकट
नई दिल्ली। कांग्रेस ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए सोमवार को 7 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी और इसमें सबसे प्रमुख नाम रोमेश सभरवाल का है जो नई दिल्ली से मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे। इस तरह से पार्टी अब तक कुल 61 उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है।

कांग्रेस 70 सदस्‍यीय विधानसभा में 66 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। उसने 4 सीटें सहयोगी राजद के लिए छोड़ी हैं। केजरीवाल के खिलाफ उम्मीदवार बनाए गए सभरवाल पहले एनएसयूआई की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष रहे हैं। वे युवा कांग्रेस के साथ भी जुड़े रहे हैं। डूसू के पूर्व अध्यक्ष रॉकी तूसीद को राजेन्द्र नगर से टिकट मिला है।

कांग्रेस ने शनिवार को 54 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी, जिसमें कई पूर्व मंत्रियों और कुछ नए चेहरों के नाम शामिल हैं। कांग्रेस ने कुल 10 महिलाओं को टिकट दिया है। उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के खिलाफ पड़पडग़ंज विधानसभा सीट से कांग्रेस ने लक्ष्मण रावत को टिकट दिया गया है।

गौरतलब है कि दिल्ली में 70 सदस्‍यीय विधानसभा में 8 फरवरी को मतदान होगा और 11 फरवरी को नतीजे घोषित किए जाएंगे।
ये भी पढ़ें
सूरत की 10 मंजिला इमारत में भयावह आग, कई दुकानें खाक