गुरुवार, 24 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. Jyotiraditya scindia to File Rajyasabha nomination today
Written By Author विकास सिंह
Last Updated : शुक्रवार, 13 मार्च 2020 (09:32 IST)

सिंधिया का राज्यसभा के लिए नामांकन आज, शिवराज के घर डिनर पर बनी रणनीति

Jyotiraditya Scindia
भोपाल। राज्यसभा चुनाव के लिए भाजपा के नए ‘महाराज’ ज्योतिरादित्य सिंधिया आज अपना नामांकन भरेंगे।  नामांकन भरने से पहले वह पहले भाजपा दफ्तर पहुंचेगे जहां पर महापुरूषों के चित्र पर माल्यार्पण कर पार्टी क वरिष्ठ नेताओं के साथ नामांकन दाखिल करने विधानसभा परिसर जायेंगे। नामांकन से पहले गुरुवार रात पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के घर डिनर के लिए पहुंचे सिंधिया ने पार्टी के नेताओं के साथ आगे की रणनीति पर चर्चा की।
 
सिंधिया के साथ राज्यसभा चुनाव के लिए भाजपा के दूसरे उम्मीदवार प्रोफेसर सुमेर सिंह सोलंकी भी अपना नामांकन भरेंगे। राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन भरने का आज अंतिम दिन है। वहीं कांग्रेस की ओर से फूल सिंह बरैया भी आज अपना नामांकन करेंगे। 
 
मध्यप्रदेश में जारी सियासी ड्रामे के बीच अब सबकी नजर राज्यसभा के चुनाव पर लग गई है। भाजपा ने जहां ज्योतिरादित्य सिंधिया और सुमेर सिंह सोलंकी को अपना उम्मीदवार बनाया है तो दूसरी कांग्रेस ने दिग्विजय सिंह फूल सिंह बरैया को मैदान में उतारा है। तीसरी सीट पर दोनों ही दलों के अपने उम्मीदवार उतारे जाने के बाद अब 26 मार्च को  राज्यसभा चुनाव के लिए वोटिंग का रास्ता भी साफ हो गया है। 
 
अब जब सिंधिया समर्थक बागी 22 विधाकों ने अपना इस्तीफा विधानसभा स्पीकर को दे दिया है ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि अगर स्पीकर विधायकों के इस्तीफे को स्वीकार कर लेते है तो राज्यसभा चुनाव के लिए सियासी गणित क्या होगा। अगर बात करें मौजूदा सियासी समीकरणों की अब 228 सदस्यीय विधानसभा में राज्यसभा चुनाव के लिए एक सीट के 58 विधायकों की पहली प्राथमिकता के वोटों की जरुरत है। ऐसे में अगर स्पीकर बागी विधायकों के इस्तीफे स्वीकार करते है तो गणित क्या होगा यह भी देखना दिलचस्प होगा । 
 
ये भी पढ़ें
सबसे बड़ी गिरावट, शेयर बाजार में लोअर सर्किट, 45 मिनट के लिए बाजार बंद