बुधवार, 9 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Suicide, Police Chawki, Western Tilak Vihar
Written By
Last Modified: सोमवार, 16 जुलाई 2018 (11:07 IST)

घरवालों के डर से युवती ने की पुलिस चौकी में आत्महत्या

Suicide
नई दिल्ली। पश्चिमी दिल्ली के तिलक विहार पुलिस चौकी में 17 साल की एक लड़की ने कथित तौर पर खुदकुशी कर ली। लड़की को 21 साल के एक युवक के साथ दोस्ती के कारण अपने घरवालों से डर लग रहा था। उसके घरवाले इस दोस्ती के खिलाफ थे।


एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि लड़की का परिवार पड़ोस के एक लड़के के साथ लड़की की दोस्ती से खुश नहीं था। अधिकारी ने बताया कि शनिवार को लड़की का भाई घर लौटने पर अपनी बहन को वहां न देखकर उस युवक के घर गया और उसके परिवार पर बहन को छुपाने का आरोप लगाया। दोनों परिवारों के बीच लड़ाई शुरू हो गई जिसके बाद दोनों पक्षों ने पुलिस को खबर दी।

अधिकारी ने बताया कि पुलिसकर्मियों के आने के बाद छ: से सात लोगों को एक अस्पताल पहुंचाया गया जबकि दोनों परिवारों को पुलिस चौकी ले जाया गया। लड़की दोपहर दो बजकर 30 मिनट के करीब थाने आई और पुलिस को बताया कि वह अपने परिवार के साथ घर नहीं लौटना चाहती है, क्योंकि उसे डर है कि घरवाले उसे डांट-फटकार लगाएंगे।

पुलिस ने लड़की को नारी निकेतन भेजने का फैसला किया और एक महिला कांस्टेबल को बुलाया। इसी दौरान लड़की के बॉयफ्रेंड का एक संबंधी पहुंचा और आरोप लगाया कि उसे मारा-पीटा गया है। पुलिस चौकी में मौजूद करीब 30 लोगों ने फिर से झगड़ा करना शुरू कर दिया।
पुलिस जब इस दौरान इन लोगों को शांत कराने की कोशिश कर रही थी तभी लड़की ने मौका पाकर खुद को पुलिस चौकी में बंद कर लिया और अपने दुपट्टे से फांसी लगा ली। पश्चिमी दिल्ली के डीसीपी विजय कुमार ने बताया कि खुदकुशी के मामले में सब इंस्पेक्टर प्रवेश कौशिक, तिलक विहार चौकी के प्रभारी और महिला कांस्टेबल मनमोहन कौर को जिला पुलिस लाइन भेज दिया गया है।
ये भी पढ़ें
पुतिन और ट्रंप की मुलाकात, इन मुद्दों पर हो सकती है बातचीत