मंगलवार, 5 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. burari case Postmortum Report
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , गुरुवार, 12 जुलाई 2018 (22:14 IST)

बुराड़ी कांड : पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हुआ मौत की वजह का खुलासा

burari case। बुराड़ी कांड : पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आया मौत की वजह का खुलासा - burari case Postmortum Report
नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने उत्तर पूर्व दिल्ली के बुराड़ी इलाके में एक ही परिवार के 11 लोगों की मौत के मामले में किसी भी तांत्रिक अथवा बाबा की भूमिका से इंकार किया है। संयुक्त पुलिस आयुक्त आलोक वर्मा ने गुरुवार को कहा कि इस घटना में मरे सभी मृतकों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ गई है।

रिपोर्ट के मुताबिक सभी की मृत्यु फांसी की वजह से हुई है जो आत्महत्या का मामला नजर आ रहा है। आयुक्त ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार सभी लोगों की मृत्यु लटकने से हुई थी जिससे आत्महत्या की पुष्टि होती है।

वर्मा ने कहा कि पुलिस रिपोर्ट की जांच कर रही है और आगे भी मामले में जांच जारी रहेगी। इस मामले में 10 लोगों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट पहले ही आ गई थी। घर की वरिष्ठतम सदस्य नारायणी देवी की पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं आई थी जो गुरुवार को मिली है। रिपोर्ट में नारायणी की मृत्यु भी फांसी की वजह से हुई है।

  
लटके मिले थे 11 शव : एक जुलाई को हुई इस लोमहर्षक घटना में बुराड़ी में रहने वाले एक ही परिवार के 11 सदस्यों के शव घर में लटके पाए गए थे। जांच के दौरान पुलिस को एक डायरी मिली थी और एक गुमनाम व्यक्ति ने चिट्ठी लिखकर दावा किया था कि परिवार और किसी तांत्रिक के बीच संपर्क था। पुलिस का कहना है कि भाटिया परिवार के मौत के मामले में अभी तक हुई जांच में किसी बाहरी व्यक्ति अथवा इसके पीछे किसी तांत्रिक का हाथ होने का साक्ष्य नहीं मिला है। (वार्ता)