सोमवार, 21 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. stopped to give exam, man dies due to heart attack
Written By
Last Modified: नांदेड , रविवार, 24 फ़रवरी 2019 (08:41 IST)

5 मिनट देर से पहुंचे परीक्षार्थी को परीक्षा देने से रोका, हार्ट अटैक से मौत

exam
नांदेड। महाराष्ट्र के नांदेड में कृषि सहायक के पद की परीक्षा के लिए पांच मिनट के विलंब से पहुंचे एक परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र में शनिवार को घुसने नहीं दिया गया। इससे उसे दिल का गंभीर दौरा पड़ा और बाद में उसकी मौत हो गई।  
 
पुलिस के मुताबिक गजानन शंकरराव देशमुख कृषि सहायक पद के लिए परीक्षा देने यहां स्थित होराइजन कॉलेज केंद्र पर पहुंचा था लेकिन पहुंचने में केवल पांच मिनट का विलंब होने के कारण उसे परीक्षा में शामिल होने नहीं दिया गया। इस घटना से आहत गजानन को दिल का गंभीर दौरा पड़ा।
 
इसके बाद उसे तत्काल सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद उसकी मौत की सूचना परिजनों को दी गई। (वार्ता) 
चित्र सौजन्य : फाइल फोटो 
ये भी पढ़ें
बीजेपी में फिर दिखी बड़े नेताओं के बीच दूरी, किसानों के मुद्दे पर शिवराज से पहले आज राकेश सिंह अलग से करेंगे आंदोलन