शुक्रवार, 8 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Jash terrorist arrested in UP
Written By
Last Updated :लखनऊ , शुक्रवार, 22 फ़रवरी 2019 (14:33 IST)

यूपी के देवबंद में छात्र बनकर रह रहे जैश के दो कश्मीरी आतंकी गिरफ्तार

यूपी के देवबंद में छात्र बनकर रह रहे जैश के दो कश्मीरी आतंकी गिरफ्तार - Jash terrorist arrested in UP
लखनऊ। उत्तर प्रदेश पुलिस की आतंकवाद निरोधक शाखा (एटीएस) ने सहारनपुर जिले के देवबंद से आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के दो आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से संगठन से जुड़े वीडियो, तस्वीरें और अवैध असलहे मिले हैं।
 
प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) ओपी सिंह ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए दोनों युवकों की उम्र 20 से 25 साल के बीच है। सिंह ने बताया कि इनमें से एक का नाम शाहनवाज तेली और दूसरे का आकिब अहमद मलिक है। शाहनवाज जम्मू-कश्मीर के कुलगाम और आकिब पुलवामा का निवासी है।
 
उन्होंने बताया कि एटीएस ने गुरुवार रात देवबंद में छापा मारकर दोनों को गिरफ्तार किया। इनके पास से 32 बोर की दो पिस्टल और 30 कारतूस बरामद किए गए।
 
डीजीपी के अनुसार देवबंद के एक छात्र ने दोनों की संदिग्ध गतिविधियों के बारे में एटीएस को सूचना दी थी। सिंह के अनुसार शाहनवाज जैश का सक्रिय सदस्य है और संगठन के लिए नए सदस्यों की भर्ती के काम में जुटा था। वहीं, आकिब पढ़ाई की आड़ में आतंकी तैयार करने का प्रयास कर रहा था।
 
उल्लेखनीय है कि बुधवार को कालिंदी एक्सप्रेस विस्फोट के बाद पड़ताल के दौरान ट्रेन की बोगी से मिले एक पत्र ने सुरक्षा एजेंसियों को चिंता में डाल दिया था। जैश-ए-मोहम्मद एजेंट के नाम से मिले इस पत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली में आरडीएक्स से भरी बल्ली लगाने की बात कही गई थी। साथ ही पत्र में शताब्दी एक्सप्रेस को निशाना बनाने के लिए दिल्ली-कानपुर रूट पर पुलिया उड़ाने की बात लिखी गई थी।