बुधवार, 18 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Stone pelting at 2 places of worship in Mangaluru
Last Updated : सोमवार, 16 सितम्बर 2024 (12:35 IST)

Karnataka: मंगलुरु में 2 पूजा स्थलों पर पथराव की घटनाओं के बाद तनाव व्याप्त

Karnataka: मंगलुरु में 2 पूजा स्थलों पर पथराव की घटनाओं के बाद तनाव व्याप्त - Stone pelting at 2 places of worship in Mangaluru
Tension in Mangaluru: कर्नाटक (Karnataka) के दक्षिण कन्नड़ जिले के कटिपल्ला और बीसी रोड पर 2 पूजा स्थलों पर पथराव और 2 समूहों के बीच झड़प की घटनाओं के बाद सोमवार को तनाव (tension) की स्थिति पैदा हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि मंगलुरु तहसील के कटिपल्ला कस्बे में पथराव की घटना रविवार देर रात हुई लेकिन त्वरित कार्रवाई करके स्थिति को नियंत्रित कर लिया गया और इलाके में किसी अप्रिय घटना की खबर नहीं है। उसने बताया कि इस घटना में पूजा स्थल की खिड़कियों के शीशे टूट गए।

 
भारी पुलिस बल तैनात : पुलिस के मुताबिक कथित पत्थरबाज 2 मोटरसाइकलों पर सवार होकर आए थे। घटना के बाद मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। राष्ट्रीय राजमार्ग-75 से सटे बंटवाल तालुक के बीसी रोड कस्बे में सोमवार सुबह सोशल मीडिया मंचों पर 2 समूहों द्वारा भड़काऊ बयान पोस्ट किए जाने के बाद तनाव व्याप्त हो गया।

 
दक्षिण कन्नड़ जिला पुलिस ने कहा कि उसने बंटवाल के पूर्वी हिस्से में उप्पिनंगडी और पश्चिमी हिस्से में पनेमंगलुरु तक चौकसी बढ़ा दी है। पुलिस के अनुसार विश्व हिन्दू परिषद (विहिप) और बजरंग दल के नेताओं शरण पंपवेल और पुनीत अट्टावर के खिलाफ भड़काऊ बयान देने का मामला दर्ज किया गया है। सोशल मीडिया मंचों पर लगातार नजर रख रही मंगलुरु पुलिस भड़काऊ बयान देने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है और मंगलुरु पुलिस आयुक्त अनुपम अग्रवाल पहले ही इस बारे में चेतावनी दे चुके हैं।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
पार्षद ने वर्दी उतरवाने की धमकी दी, ASI ने गु्स्से में खुद फाड़ी यूनिफॉर्म (वीडियो)