सोमवार, 7 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Stone pelting during religious procession in Shahpura Rajasthan
Last Modified: जयपुर , रविवार, 15 सितम्बर 2024 (00:38 IST)

Rajasthan : शाहपुरा में धार्मिक जुलूस पर पथराव, 1 कांस्टेबल घायल, 2 आरोपी हिरासत में, पुलिसबल तैनात

Rajasthan : शाहपुरा में धार्मिक जुलूस पर पथराव, 1 कांस्टेबल घायल, 2 आरोपी हिरासत में, पुलिसबल तैनात - Stone pelting during religious procession in Shahpura Rajasthan
Stone pelting during religious procession in Shahpura Rajasthan : राजस्थान के शाहपुरा जिले के जहाजपुर इलाके में शनिवार को जलझूलनी ग्यारस के अवसर पर एक धार्मिक शोभायात्रा पर पथराव के बाद सांप्रदायिक तनाव पैदा हो गया। पथराव में एक पुलिस कांस्टेबल घायल हो गया। पुलिस ने बताया सिलसिले में 2 आरोपियों को हिरासत में लिया है। 
पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार शोभायात्रा पर पथराव के कारण इलाके में हंगामा हुआ, जिसमें एक पुलिस कांस्टेबल घायल हो गया। पुलिस ने बताया कि इस सिलसिले में दो आरोपियों को हिरासत में लिया गया है। शाहपुरा के पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि यह घटना जहाजपुर में हुई, जब शोभायात्रा के दौरान नारेबाजी और मामूली पथराव हुआ।
यह घटना उस समय हुई, जब शोभायात्रा मुस्लिम बहुल इलाके से गुजर रही थी। पुलिस अधीक्षक ने कहा, घटना में एक कांस्टेबल घायल हो गया। कस्बे में अतिरिक्त पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है और स्थिति नियंत्रण में है। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour
ये भी पढ़ें
इंदौर के 34 फीसदी युवाओं का रक्तचाप असामान्य, मुख्यमंत्री यादव ने जारी की रिपोर्ट