गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Clash during religious procession in Chhapra city of Bihar
Written By
Last Modified: पटना , शुक्रवार, 27 अक्टूबर 2023 (20:16 IST)

Bihar : छपरा में धार्मिक शोभायात्रा के दौरान 2 पक्षों में झड़प, 2 दिन के लिए इंटरनेट बैन

Bihar : छपरा में धार्मिक शोभायात्रा के दौरान 2 पक्षों में झड़प, 2 दिन के लिए इंटरनेट बैन - Clash during religious procession in Chhapra city of Bihar
Clash during religious procession : बिहार के छपरा शहर में शुक्रवार को एक धार्मिक शोभायात्रा निकालने के दौरान 2 पक्षों में झड़प होने का मामला समाने आया है। स्थिति को और बिगड़ने से रोकने के लिए राज्य के गृह विभाग ने 2 दिनों के लिए इंटरनेट सेवा को निलंबित कर दिया है।
 
पुलिस के अनुसार, सारण जिला के मुख्यालय छपरा के भगवान बाजार इलाके में यह झड़प तब हुई जब देवी दुर्गा की प्रतिमाओं के विसर्जन के लिए शोभायात्रा निकाली जा रही थी।
 
जिला पुलिस ने कहा, शोभायात्रा के दौरान पूरे जोरशोर से संगीत बजाया जा रहा था। इसके विरोध में कुछ असामाजिक तत्वों ने शोभायात्रा में शामिल लोगों पर पथराव कर दिया। पुलिस के मौके पर पहुंचने और उसके द्वारा विसर्जन (प्रतिमाओं के विसर्जन) की जिम्मेदारी लेने के बाद स्थिति पर काबू पा लिया गया।
 
प्रभावित इलाके में भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है और आगे की कार्रवाई के लिए वीडियो फुटेज की मदद से उपद्रवियों की पहचान की जा रही है। इस बीच, राज्य के गृह विभाग ने कहा कि उसे इनपुट मिले हैं कि प्रभावित क्षेत्रों में ‘असामाजिक तत्व’ आपत्तिजनक सामग्री प्रसारित करने के लिए इंटरनेट का उपयोग कर रहे थे, जो सामाजिक सद्भाव को बिगाड़ सकता है और इसके परिणामस्वरूप जानमाल का नुकसान हो सकता है।
 
विभाग ने कहा कि भारतीय टेलीग्राफ अधिनियम के तहत राज्य सरकार की आपातकालीन शक्तियों के तहत रविवार शाम छह बजे तक इंटरनेट सेवाओं को निलंबित किया गया है। विभाग ने कहा कि प्रतिबंध छपरा के सदर अनुमंडल इलाके में प्रभावी रहेंगे, जहां इस अवधि के दौरान व्हाट्सऐप, फेसबुक, ‘एक्स’, स्नैपचैट, यूट्यूब, टेलीग्राम आदि के माध्यम से सभी प्रकार के संदेशों और सचित्र सामग्री को साझा करने पर रोक रहेगी।(भाषा) (सांकेतिक फोटो)
Edited By : Chetan Gour 
ये भी पढ़ें
अमेरिका ने ईरानी रिवोल्यूशनरी गार्ड के ठिकानों पर किए हमले