बुधवार, 9 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. raaj shaandilyaa says vicky vidya ka woh wala video not inspired by hollywood movie sex tape
Last Modified: सोमवार, 16 सितम्बर 2024 (12:07 IST)

क्या हॉलीवुड फिल्म सेक्स टेप की कॉपी है विक्की विद्या का वो वाला वीडियो? राज शांडिल्य ने दी सफाई

raaj shaandilyaa says vicky vidya ka woh wala video not inspired by hollywood movie sex tape - raaj shaandilyaa says vicky vidya ka woh wala video not inspired by hollywood movie sex tape
Vicky Vidya Ka Woh Wala Video : बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी की जोड़ी जल्द ही फिल्म 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' में नजर आने वाली है। हाल ही में इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है, जिसे दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला। फिल्म की कहानी 90 के दशक के न्यूली मैरिड कपल पर बेस्ड है।
 
ट्रेलर रिलीज के बाद यह भी दावा किया जाने लगा कि फिल्म की कहानी हॉलीवुड फिल्म सेक्स टेप पर आधारित है। ऐसे में अब निर्देशक राज शांडिल्य ने इसपर अपनी सफाई दी है। निर्देशक ने बताया कि उन्होंने वह हॉलीवुड फिल्म देखी तक नहीं है। फिल्म 'सेक्स टेप' में जेसन सेगेल और कैमरून डियाज मुख्य भूमिका में थे।
 
राज शांडिल्य ने कहा, 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' एक मनोरंजक और सार्थक फिल्म है, जिसका सेक्स टेप से कोई लेना-देना नहीं है। यह फिल्म दो मुख्य पात्रों के जीवन के उतार-चढ़ाव को दिखाती है, जिनके जीवन में अनजाने में ऐसी स्थिति आती है जो उन्हें बड़े पैमाने पर प्रभावित करती है। फिल्म में सामाजिक दबाव, व्यक्तिगत संघर्ष, और डिजिटल युग में प्राइवेसी के महत्व को उजागर किया गया है।
 
उन्होंने कहा, मेरी फिल्म हॉलीवुड फिल्म सेक्स टेप से बिल्कुल अलग है इनके किरदार भी एक जैसे नहीं हैं। किसी ने मुझसे ट्विटर पर पूछा था कि क्या यह फिल्म 'सेक्स टेप' जैसी है? मैंने कहा कि हमारी फिल्म में कोई सेक्स नहीं है। हमारे एक लेखक ने मुझे बताया कि उस फिल्म में उनका वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया है। हमारी फिल्म का वीडियो कपल द्वारा बनाया गया है और वे अपनी लापरवाही के कारण सीडी खो देते हैं।
 
निर्देशक ने कहा, फिल्म के नाम और प्रोमोशन की वजह से लोग इसे गलत तरीके से समझ रहे हैं, लेकिन वास्तविकता इससे काफी अलग है। फिल्म का उद्देश्य किसी विवाद को भुनाना नहीं है, बल्कि एक प्रभावशाली कहानी के जरिए दर्शकों को जागरूक करना है।
 
राज शांडिल्य द्वारा निर्देशित फिल्म 'विकी विद्या का वो वाला वीडियो' हंसी और नाटक का एक मिश्रण है, जो दर्शकों को 90 के दशक के समय में ले जाता है। राजकुमार और तृप्ति डिमरी अभिनीत 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' आलिया भट्ट की जिगरा के साथ क्लैश करने वाली है। दोनों फिल्में 11 अक्टूबर को रिलीज हो रही है।
ये भी पढ़ें
क्या तारक मेहता की सोनू के खिलाफ लीगल एक्शन लेंगे मेकर्स? पलक सिधवानी ने तोड़ी चुप्पी