गुरुवार, 3 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. taarak mehta ka ooltah chashmah actress palak sindhwani on legal notice controversy
Last Modified: सोमवार, 16 सितम्बर 2024 (12:42 IST)

क्या तारक मेहता की सोनू के खिलाफ लीगल एक्शन लेंगे मेकर्स? पलक सिधवानी ने तोड़ी चुप्पी

taarak mehta ka ooltah chashmah actress palak sindhwani on legal notice controversy - taarak mehta ka ooltah chashmah actress palak sindhwani on legal notice controversy
Palak Sidhwani :पॉपुलर टीवी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' बीते काफी समय से विवादों में घिरा हुआ है। इस शो को कई पुराने कलाकार अलविदा कह चुके हैं। शो में काम कर चुके कई कलाकारों ने मेकर्स पर गंभीर आरोप तक लगाए हैं। तारक मेहता के प्रोड्यूसर असित मोदी पर यौन उत्पीड़न का आरोप तक लग चुका है। 
 
वहीं हाल ही में खबर आई कि शो में सोनू भिड़े का किरदार निभाने वाली पलक ‍सिधवानी के खिलाफ मेकर्स लीगल एक्शन लेने जा रहे हैं। कहा जा रहा था कि पलन ने शो के प्रोडक्शन हाउस का कॉन्ट्रैक्ट के नियम का उल्लंघन किया था। अब इन खबरों पर खुद पलक सिधवानी ने चुप्पी तोड़ी है।
 
एक इंटरव्यू के दौरान पलक ने कहा, सोशल मीडिया पर चल रही इस तरह की सारी खबरें आधारहीन और बकवास है। पता नहीं लोग कैसे ‍बिना मेरी साइड जाने ही किसी के लिए ऐसी चीजें लिख देते हैं। दूसरे कलाकार भी एंडोर्समेंट करते हैं। मेरे और प्रोडक्शन हाउस के बीच ऐसा कुछ नहीं हुआ है।
 
पलक ने कहा, मैंने मेकर्स को इस बारे में बताया है, जो कल रात से फैल रही है। मैंने ये भी बताया है कि इससे मेरे मानसिक स्वास्थ्य पर असर पड़ रहा है, जबकि मैं शो के लिए बैक-टु-बैक शूटिंग कर रही हूं। मैंने उनसे जल्द-से-जल्द इस बात पर गौर करने और ये गलतफहमी दूर करने का अनुरोध किया है। 
ये भी पढ़ें
सिद्धार्थ संग गुपचुप तरीके से शादी के बंधन में बंधीं अदिति राव हैदरी, 400 साल पुराने मंदिर में लिए सात फेरे