गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Farhan Akhtar shared a BTS picture from the sets of the film 120 Bahadur
Last Modified: रविवार, 15 सितम्बर 2024 (17:13 IST)

फिल्म 120 बहादुर के सेट से फरहान अख्तर ने शेयर की बीटीएस तस्वीर

Farhan Akhtar shared a BTS picture from the sets of the film 120 Bahadur - Farhan Akhtar shared a BTS picture from the sets of the film 120 Bahadur
Film 120 Bahadur : एक्सेल एंटरटेनमेंट और ट्रिगर हैप्पी स्टूडियोज ने हाल ही में फिल्म '120 बहादुर' की घोषणा की है। इस फिल्म में फरहान अख्तर मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। यह फिल्म मेजर शैतान सिंह (पीवीसी) और चार्ली कंपनी, 13 कुमाऊं रेजिमेंट के सैनिको की कहानी कहती है। 
 
यह मिलिट्री एक्शन फिल्म 1962 के इंडो-चाइना वॉर के दौरान की कहानी है और रेजांग ला की लड़ाई से प्रेरित है। फिल्म हमारे सैनिकों की बहादुरी, वीरता और बलिदान को दिखाती है। फरहान अख्तर ने फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है। 
 
हाल ही में फराहन अख्तर ने इस फिल्म के सेट से बीटीएस फोटो शेयर किया है। फरहान इस फिल्म में सेना के अधिकारी मेजर शैतान सिंह की भूमिका निभाते नजर आएंगे। इस फिल्म को रजनीश राजी घई निर्देशित कर रहे है।
 
फरहान अख्तर ने जो फोटो शेयर की है वह लद्दाख की वादियों की है। फोटो में फिल्म के क्रू मेंबर्स सेट पर खड़े नजर आ रहे हैं। इस पोस्ट को शेयर करते हुए फरहान ने लिखा, 'क्रू एट वर्क।'
 
बता दें कि यह फिल्म मिलिट्री हीरोज द्वारा दिए गए बलिदानों पर एक दिल छू लेने वाली पेशकश लाने की वादा करती है, साथ ही साथ यह एक्सेल एंटरटेनमेंट को दुनिया भर के दर्शकों को अपनी तरफ खींचने वाली शानदार कहानियां बनाने की अपनी रेपुटेशन को कायम रखने में मदद करेगी। 
ये भी पढ़ें
स्त्री 2 ने तोड़ा एनिमल का रिकॉर्ड, दूसरी सबसे अधिक कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बनीं