शनिवार, 19 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Statement of Maharashtra Chief Minister Devendra Fadnavis regarding free electricity
Last Modified: वर्धा , रविवार, 13 अप्रैल 2025 (20:05 IST)

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का बड़ा ऐलान, महाराष्ट्र के 80% किसानों को मिलेगी फ्री बिजली

Devendra Fadnavis
Devendra Fadnavis News : महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने रविवार को कहा कि दिसंबर 2026 तक राज्य के लगभग 80 प्रतिशत किसानों को मुफ्त बिजली मिलेगी। फडणवीस ने वर्धा जिले के आर्वी में आयोजित एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि उनकी सरकार ने किसानों को 12 घंटे दिन में बिजली देने का वादा किया है और मुख्यमंत्री सौर कृषि योजना शुरू की है, जिसके तहत 16000 मेगावाट बिजली उत्पादन करने के लिए काम हो रहा है।
उन्होंने कहा, मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि दिसंबर 2026 के अंत तक महाराष्ट्र के लगभग 80 प्रतिशत किसानों को मुफ्त बिजली मिलेगी। हम साल के सभी 365 दिन रोजाना 12 घंटे बिजली देंगे। इससे किसानों को बड़ी राहत मिलेगी। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour