• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Devendra Fadnavis' statement on Prime Minister Modi's successor
Last Modified: नागपुर/मुंबई , सोमवार, 31 मार्च 2025 (19:45 IST)

देवेंद्र फडणवीस बोले- पीएम मोदी के उत्तराधिकारी पर चर्चा की कोई जरूरत नहीं

Devendra Fadnavis
Devendra Fadnavis News : महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उत्तराधिकारी के बारे में जारी अटकलों को सोमवार को खारिज कर दिया और कहा कि मोदी अभी अगले कई वर्षों तक देश का नेतृत्व करते रहेंगे। शिवसेना (उबाठा) नेता संजय राउत ने दावा किया था कि मोदी रविवार को नागपुर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) प्रमुख मोहन भागवत को यह संदेश देने गए थे कि वे सेवानिवृत्त हो रहे हैं। राउत के इस दावे पर फडणवीस ने कहा कि अगले चुनाव (2029) में भी हम मोदी को फिर से प्रधानमंत्री के रूप में देखेंगे।
 
नागपुर में आरएसएस के वरिष्ठ नेता सुरेश भैयाजी जोशी कहा कि उन्हें प्रधानमंत्री की सेवानिवृत्ति संबंधी किसी भी चर्चा की जानकारी नहीं है। फडणवीस ने कहा कि उनके उत्तराधिकारी की तलाश करने की कोई जरूरत नहीं है। वे (मोदी) हमारे नेता हैं और पद पर बने रहेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि नेता के सक्रिय रहते हुए उत्तराधिकार पर चर्चा करना भारतीय संस्कृति में उचित नहीं है।
राउत ने दावा किया था कि मोदी का उत्तराधिकारी महाराष्ट्र से आएगा। इस पर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा हमारी संस्कृति में जब पिता जीवित होता है तो उत्तराधिकार पर बात करना अनुचित माना जाता है। वे (जिसकी बात कर रहे हैं) मुगल संस्कृति है। अभी उस पर चर्चा करने का समय नहीं आया है।
 
सोमवार को राउत ने दावा किया कि आरएसएस देश में राजनीतिक नेतृत्व में बदलाव चाहता है। राउत के दावे पर भैयाजी जोशी ने कहा कि मेरे पास ऐसी कोई जानकारी नहीं है। आरएसएस मुख्यालय में डॉ. हेडगेवार स्मृति मंदिर में मोदी के दौरे पर जोशी ने कहा कि कल (रविवार) के कार्यक्रम अच्छे रहे। हम सभी खुश हैं। कोविड काल में उनकी (मोदी की) सेवा में रुचि स्पष्ट दिखी।
जोशी ने कहा कि मुझे लगता है कि कल यहां आकर माधव नेत्रालय केंद्र भवन की आधारशिला रखने से संस्थान का कद बढ़ा है। इसी तरह संघ के संस्थापक केबी हेडगेवार की जयंती के अवसर पर एक स्वयंसेवक (आरएसएस स्वयंसेवक) के रूप में रेशिमबाग की उनकी यात्रा बहुत अच्छी रही।(भाषा)
Edited by : Chetan Gour