रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Srinagar mayor Mattu on Kashmir
Written By सुरेश डुग्गर
Last Modified: मंगलवार, 3 सितम्बर 2019 (18:11 IST)

Article 370 : सड़कों पर लाशें नहीं दिखने का मतलब शांति नहीं हो सकती

Article 370 : सड़कों पर लाशें नहीं दिखने का मतलब शांति नहीं हो सकती - Srinagar mayor Mattu on Kashmir
जम्मू। कश्मीर के उन नेताओं के तीखे बोल अब सुनाई देने लगे हैं जो फिलहाल स्वतंत्र घूम रहे हैं। ऐसे ही एक राज्यमंत्री का दर्जा प्राप्त श्रीनगर के मेयर जुनैद अजीम मट्टू को भी सुनें तो उनकी नजर में कश्मीर में जो मुर्दा शांति है, उसमें बस अंतर यही है कि लाशें नहीं दिख रही हैं।
 
श्रीनगर के मेयर जुनैद ने कहा है कि बेशक कश्मीर की सड़कों पर लाशें नजर ना आ रही हों मगर इसका यह मतलब नहीं कि सब कुछ पटरी पर लौट रहा है। वे कहते हैं कि ऐसा सोचना बहुत अवास्तविक होगा। उन्होंने एक टीवी चैनल से कहा कि केंद्र की सत्ता पर काबिज भाजपा सरकार की नजरबंदी की नीति पूरी तरह से ऑपरेशनल है।
 
जानकारी के लिए जम्मू कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधानों को निरस्त करने और राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित करने के बाद केंद्र सरकार ने अपने एक आदेश में श्रीनगर और जम्मू के मेयरों को राज्यमंत्री का दर्जा दिया था।
 
मट्टू जम्मू-कश्मीर पीपुल्स कांफ्रेंस के प्रवक्ता भी हैं। उन्होंने जम्मू कश्मीर की राजनीति में मुख्यधाराओं के नेताओं की गिरफ्तारी की केंद्र सरकार की नीति की खासी आलोचना भी की। उन्होंने कहा कि सालों तक कश्मीर के राजनीतिक कार्यकर्ताओं ने मुख्यधारा में बने रहने के लिए आतंकियों की धमकी और हिंसा का बहादुरी से सामना किया। मगर आज उनका शिकार किया जा रहा है। पीपुल्स कांफ्रेंस प्रमुख सज्जाद लोन भी उन लोगों में से एक हैं, जिन्हें कश्मीर पर फैसले के दौरान हिरासत में लिया गया।
 
मट्टू भी उन लोगों में से एक हैं जो केंद्र द्वारा कश्मीर पर नियंत्रण के खिलाफ हैं। हालांकि केंद्र सरकार ने भरोसा दिया है कि कश्मीर से नियंत्रण धीरे-धीरे कम कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि अभी भी ऐसे बहुत सारे परिवार हैं, जो कश्मीर में मौजूदा हालात के चलते अपने लोगों से बात नहीं कर पा रहे हैं।
 
श्रीनगर के मेयर ने दावा किया कि जम्मू कश्मीर के केंद्र सरकार के फैसले से अस्तित्व संबंधी संकट पैदा हो गया है। हम हमेशा हिंसा के बहुत खतरनाक खतरे के साथ जीते हैं और यह हमारे लिए कोई नई बात नहीं है।
 
जानकारी के लिए हाल के एक साक्षात्कार में विदेशमंत्री एस जयशंकर ने जम्मू कश्मीर में प्रतिबंध लगाने को सही ठहराया था। उन्होंने कहा कि आतंकियों को रोकने के लिए इस तरह के कदम उठाना जरूरी थे। जब उनसे पूछा गया कि कश्मीर में इतनी सख्ती के कारण वहां के निवासियों को खासी परेशानी हो सकती है, इसके जवाब में उन्होंने कहा कि आतंकियों के खिलाफ इस तरह के कदम उठाने जरूरी थे। हम ऐसा कैसे कर सकते हैं कि आतंकियों और उनके आकाओं के बीच कम्यूनिकेशन को रोक दें और बाकी लोगों के लिए इंटरनेट खोल दें?
 
ढील के बावजूद बाजार बंद : इस बीच, कश्मीर में 30वें दिन भी सरकारी तौर पर प्रतिबंधों में ‘ढील’दी गई पर बावजूद इसके बाजार बंद हैं और सड़कों से वाहन नदारद हैं। अधिकारियों ने दावा किया कि घाटी के 90 फीसदी से ज्यादा हिस्सों में दिन में प्रतिबंध नहीं हैं और स्थिति में सुधार को देखते हुए 92 पुलिस थाना क्षेत्रों में प्रतिबंधों में ढील दी गई। सरकारी दावे के मुताबिक, निजी वाहन सड़क पर चल रहे हैं। कुछ इलाकों में ऑटो रिक्शा और एक जिले से दूसरे जिले में जाने वाली कैब भी चल रही है।
 
अधिकारियों ने बताया कि घाटी में 95 टेलीफोन एक्सचेंजों में से 76 में लैंडलाइन सेवाएं बहाल कर दी गई हैं। यह सेवा कारोबारी क्षेत्र लाल चौक और प्रेस एन्क्लेव में अब भी बंद है। दावे के मुताबिक सरकारी कार्यालयों में कामकाज चल रहा है और कर्मचारियों की उपस्थिति अच्छी है। करीब 4,000 से ज्यादा प्राथमिक, मध्य एवं उच्च विद्यालय चल रहे हैं।
 
इस बीच, जम्मू कश्मीर में पत्थरबाजों के हमले में नागरिकों के घायल होने का सिलसिला जारी है। कश्मीर घाटी में हाल ही में दो अलग-अलग जगहों पर की गई पत्थरबाजी में दो लोग घायल हो गए हैं। इससे पहले दक्षिण कश्मीर के अनंगनाग में पिछले महीने हुई पत्थरबाजी में 42 साल के कश्मीरी ड्राइवर की मौत हो गई थी। 
ये भी पढ़ें
हाल-ए-कश्मीर : आतंकियों से तो बच गए पर चूहों ने कुतर लिया