• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Sonu Sood helped 28,000 people affected by cyclone
Written By
Last Updated : गुरुवार, 4 जून 2020 (21:20 IST)

सोनू सूद की दरियादिली, चक्रवात Nisarga से प्रभावित 28,000 लोगों की मदद की

सोनू सूद की दरियादिली, चक्रवात Nisarga से प्रभावित 28,000 लोगों की मदद की - Sonu Sood helped 28,000 people affected by cyclone
मुम्बई। अभिनेता सोनू सूद ने कहा कि उन्होंने और उनकी टीम ने तटीय इलाकों के नजदीक रहने वाले चक्रवात ‘निसर्ग’ से प्रभावित 28,000 लोगों को रहने की जगह और खाने-पीने का सामान मुहैया कराया।

कोरोना वायरस से निपटने के लिए लगाए गए लॉकडाउन के कारण फंसे हुए प्रवासी मजदूरों को भी घर पहुंचाने का इंतजाम अभिनेता कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि चक्रवात से प्रभावित लोगों को नगर निगम के स्कूल के अलावा कॉलेजों में ठहराया गया है।

सूद ने एक बयान में कहा, ‘आज, हम सब कठिन समय का सामना कर रहे हैं और इससे निपटने का सबसे सही तरीका एक-दूसरे का साथ देना ही है। मेरी टीम और मैंने मुम्बई के तटीय इलाकों में रहने वाले 28,000 से अधिक लोगों को खाना बांटा और उन्हें विभिन्न स्कूलों और कॉलेजों में ठहराया। हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि वह सुरक्षित रहें।’

अभिनेता ने चक्रवात ‘निसर्ग’ के कारण मुम्बई में फंसे असम के 200 से अधिक प्रवासियों की मदद भी की। विज्ञप्ति में कहा गया कि प्रवासियों के सूद से ट्‍विटर पर सम्पर्क करने के बाद उनके रहने और खाने-पीने का इंतजाम किया। (भाषा)