बुधवार, 18 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Snow and debris removed from Srinagar-Jammu highway
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 8 जनवरी 2021 (17:40 IST)

श्रीनगर-जम्मू राजमार्ग से हटाया बर्फ और मलबा, वाहनों को मिली आवाजाही की अनुमति

श्रीनगर-जम्मू राजमार्ग से हटाया बर्फ और मलबा, वाहनों को मिली आवाजाही की अनुमति - Snow and debris removed from Srinagar-Jammu highway
श्रीनगर। श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर फंसे वाहनों को शुक्रवार को बर्फ और मलबा हटाए जाने के बाद अपने गंतव्यों की ओर जाने की अनुमति दे दी गई है। भारी बर्फबारी के चलते राजमार्ग पर 5 दिन से यातायात बंद था। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

हालांकि उन्होंने कहा कि पूरी घाटी के मौसम में सुधार हुआ है, फिर भी कश्मीर को देश के शेष भाग से जोड़ने वाले इस एकमात्र राजमार्ग पर फंसे हुए वाहनों के अलावा दूसरे वाहनों को आवाजाही की अनुमति नहीं दी गई है।

यातायात नियंत्रण कक्ष के एक अधिकारी ने कहा, राजमार्ग को साफ करने के बाद आज सुबह फंसे हुए वाहनों को आवाजाही की अनुमति दे दी गई है।भारी बर्फबारी के चलते 260 किलोमीटर लंबे इस राजमार्ग पर बर्फ जमा हो गई थी। इसके अलावा भूस्खलन और पत्थर गिरने के कारण राजमार्ग को रविवार को बंद कर दिया गया था।

अधिकारी ने कहा, हल्के वाहनों को आने-जाने की अनुमति देने के बाद जरूरी सामानों और ईंधन तथा गैस टैंकरों को श्रीनगर की ओर जाने की अनुमति दी जाएगी।(भाषा)