गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Sloganeering case in favor of Pakistan in Karnataka
Last Updated :बेंगलुरु , शुक्रवार, 1 मार्च 2024 (17:27 IST)

कर्नाटक में पाकिस्तान के पक्ष में नारेबाजी मामला, गृहमंत्री बोले फोरेंसिक रिपोर्ट आने पर होगी कार्रवाई

कर्नाटक में पाकिस्तान के पक्ष में नारेबाजी मामला, गृहमंत्री बोले फोरेंसिक रिपोर्ट आने पर होगी कार्रवाई - Sloganeering case in favor of Pakistan in Karnataka
Sloganeering case in favor of Pakistan in Karnataka​ : कर्नाटक के गृहमंत्री जी. परमेश्वर ने शुक्रवार को कहा कि राज्यसभा के लिए निर्वाचित कांग्रेस नेता सैयद नासिर हुसैन के समर्थकों द्वारा कथित रूप से पाकिस्तान समर्थित नारेबाजी करने के सिलसिले में पुलिस अपराध विज्ञान प्रयोगशाला (FSL) की रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।
 
चुनाव में जीत का जश्न मनाते हुए पाकिस्तान समर्थित नारेबाजी की : उन्होंने कहा कि एक संदिग्ध को पकड़ लिया गया है तथा पुलिसकर्मियों ने उसकी आवाज की रिकार्डिंग ले ली है। विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी ने आरोप लगाया कि मंगलवार को राज्यसभा चुनाव में हुसैन के जीत जाने का जश्न मनाते हुए उनके समर्थकों ने पाकिस्तान समर्थित नारेबाजी की थी। इस घटना के कथित वीडियो को टीवी समाचार चैनलों ने दिखाया था और उन्हें सोशल मीडिया पर भी साझा किया गया था।
परमेश्वर ने कहा, एफएसएल रिपोर्ट अभी नहीं आई है। हमने यह रिपोर्ट यथाशीघ्र भेजने को कहा है। एफएसएल को सौंपे गए वीडियो किसी एक चैनल के नहीं हैं। कई क्लीपिंग जुटाए गए हैं और उन्हें एफएसएल को दिया गया है। रिपोर्ट अभी आनी है, हमें रिपोर्ट मिल जाए, फिर हम तत्काल कार्रवाई करेंगे।
 
एक संदिग्ध को पकड़ा है तथा उसकी आवाज की रिकार्डिंग की : उन्होंने कहा कि अब तक सात लोगों को बुलाया गया है तथा उनके बयान दर्ज किए गए हैं। उन्होंने कहा कि इसके अलावा उनकी आवाज के नमूने भी रिकार्ड किए गए हैं ताकि क्लिप की आवाज से उनकी तुलना की जाए। उन्होंने कहा, एक संदिग्ध को पकड़ा गया है तथा उसकी आवाज की रिकार्डिंग की गई है। एफएसएल की रिपोर्ट मिल जाने के बाद हम आगे की जांच के बारे में जान पाएंगे।
विपक्षी दलों-भाजपा और जनता दल सेक्युलर (जद-एस) ने कथित रूप से ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगाने वाले अपराधियों को पकड़ने में ‘निष्क्रिय’ रहने को लेकर कांग्रेस सरकार के इस्तीफे की मांग की है। इन दोनों दलों ने प्रशासन पर इस मुद्दे की लीपापोती करने का भी आरोप लगाया। भाजपा ने कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत से मांग की कि वह राज्य सरकार को बर्खास्त करने की सिफारिश करें। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour