सिक्किम प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी गंगटोक को प्रथम रैंक
Sikkim Professional University Gangtok: सिक्किम प्रोफेशनल यूनिवर्सटी, गंगटोक को इंडिया टूडे की ओर से उम्दा शिक्षक-छात्र अनुपात वाली यूनिवर्सिटी में प्रथम रैंक दी गई है। इस अनुपात की गणना छात्रों की संख्या एवं उन्हें पढ़ाने वाले परमानेंट फेकल्टी, विजिटिंग फेकल्टी, कॉन्ट्रेक्चुअल एवं एडहॉक फेकल्टी के आधार पर की गई है।
यह रैंकिंग सिक्किम प्रोफेशनल युनिवर्सिटी में संचालित विभिन्न कॉलेजों में बीएससी नर्सिंग, जीएनएम, पोस्ट बेसिक नर्सिंग, बी-फार्मा, डी-फार्मा, बीपीसी, बीएमएलटी सहित संचालित किए जा रहे अनेक पाठ्यक्रमों में उम्दा शिक्षक-छात्र अनुपात के लिए की गई है।
यूनिवर्सिटी को प्रथम रैंक मिलने पर विवि के चेयरमैन हेमंत गोयल, मैनेजमेंट के सदस्य मुकेश गोयल, सिद्धार्थ गोयल, वाइस चांसलर प्रो. एचएस यादव, प्रो-वाइंस चांसलर प्रो. जसवंत सोखी, रजिस्ट्रार प्रो. रमेश कुमार रावत, विभिन्न कॉलेजों के प्राचार्य, प्राध्यापक, विवि के कर्मचारियों एवं विद्यार्थियों ने खुशी व्यक्त की है।
इसके साथ ही विश्वविद्यालय के फेकल्टी सदस्यों एवं कर्मचारियों और विद्यार्थियों ने को प्रथम रैंक मिलने पर जोरदार सराहना करते हुए विचार व्यक्त किए कि आगे भी विश्वविद्यालय इसी प्रकार से गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करते हुए सभी की आकांक्षाओं को पूरा करते हुए भविष्य में विकास के नए आयाम स्थापित करने के लिए तैयार है।