शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Shameful behavior of BJD MLA with the people at time of mourning
Written By
Last Modified: भुवनेश्वर , बुधवार, 20 फ़रवरी 2019 (07:50 IST)

शर्मनाक, विधायक ने शहीद के रिश्तेदार के साथ धक्का-मुक्की की

शर्मनाक, विधायक ने शहीद के रिश्तेदार के साथ धक्का-मुक्की की - Shameful behavior of BJD MLA with the people at time of mourning
भुवनेश्वर। बीजद के एक विधायक ने पुलवामा आतंकी हमले में सीआरपीएफ के शहीद जवान मनोज कुमार बेहरा के अंतिम संस्कार के दौरान उनके एक रिश्तेदार के साथ धक्का-मुक्की की। हालांकि विधायक ने मंगलवार को अपनी हरकत के लिए माफी मांग ली। 
 
सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद बराबती-कटक के विधायक देबाशीष समनतरे ने माफी मांग ली। वीडियो में समनतरे शहीद के रिश्तेदार को धक्का देते हुए दिख रहे हैं।

यह घटना कटक जिले के शहीद के पैतृक गांव रतनपुर में अंतिम संस्कार के दौरान हुई। शहीद जवान का रिश्तेदार उनके ताबूत के निकट गिर गया था।

वीडियो वायरल होने के बाद से ही विधायक को सोशल मीडिया पर काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा था। लोगों ने इस घटना को शर्मनाक बताते हुए उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। लोगों के गुस्से को देखते हुए विधायक ने घटना पर माफी मांग ली। 
 
विधायक ने संवाददाताओं से कहा, 'मैं इस घटना के लिए माफी मांगता हूं और यह गैरइरादतन था। श्मशान भूमि में काफी भीड़ थी और मैं वहां अनुशासन बहाल करने गया था।' (भाषा) 
ये भी पढ़ें
UPSC Civil Services 2019 : निकलीं 896 पदों के लिए वैकेंसी, सरकारी अधिकारी बनना चाहते हैं तो ऐसे करें आवेदन