गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Severe storm in Mizoram, more than 200 houses damaged
Written By
Last Modified: सोमवार, 18 अप्रैल 2022 (09:44 IST)

मिजोरम में भीषण तूफान, 200 से ज्‍यादा मकान क्षतिग्रस्त

मिजोरम में भीषण तूफान, 200 से ज्‍यादा मकान क्षतिग्रस्त - Severe storm in Mizoram, more than 200 houses damaged
आइजोल। मिजोरम के कोलासिब और मामित जिलों में भारी बारिश और ओलावृष्टि के साथ आए तूफान से एक गिरजाघर की इमारत समेत 200 से अधिक मकान क्षतिग्रस्त हो गए। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि तूफान में अभी तक किसी की मौत की खबर नहीं है। तूफान शनिवार देर रात को 2 जिलों में आया था।

उन्होंने बताया कि एक प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार कोलासिब जिले में कम से कम 220 मकान और गिरजाघर की इमारत क्षतिग्रस्त हो गई। असम सीमा के समीप मामित जिले में करीब 18 मकान क्षतिग्रस्त हुए।(भाषा)
File photo
ये भी पढ़ें
आज से बदला बैंक खुलने का समय, बाजारों में ट्रेडिंग का वक्त भी बदला