गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Seeing the actions of the groom, the bride broke the marriage
Written By
Last Updated : बुधवार, 23 फ़रवरी 2022 (08:40 IST)

दूल्हे की हरकत देख दुल्हन ने तोड़ी शादी, जानिए क्या है पूरा मामला

दूल्हे की हरकत देख दुल्हन ने तोड़ी शादी, जानिए क्या है पूरा मामला - Seeing the actions of the groom, the bride broke the marriage
रीवा। एक दूल्हे की हरकतों ने सभी को हैरान कर दिया। मामला मध्यप्रदेश के रीवा का है। शादी के दौरान दुल्हन को इस कदर गुस्सा आया कि शादी की रस्मों के बीच ही उसने रिश्ता तोड़ दिया। माहौल बिगड़ने पर पुलिस को बीच-बचाव करना पड़ा।

 
रीवा में मऊगंज के वनपडार गांव में यह अजीबोगरीब शादी का मामला सामने आया है। बीते सोमवार को बारात जब गांव पहुंची तो सब ठीक था। रात के वक्त शादी की रस्में शुरू हुईं। स्थानीय रिवाज के अनुसार लड़की पक्ष पर लड़के वालों ने बताशा फेंकना शुरू किया। यहीं से दोनों पक्षों में नोकझोंक शुरू हो गई थी। बारात में शामिल कुछ युवक महिलाओं को निशाना बनाकर बताशा फेंकने लगे। लड़की पक्ष ने आपत्ति जताई तो हल्की नोकझोंक के बाद मामला शांत हो गया।
 
दुल्हन का आरोप है कि जयमाल के वक्त दूल्हा भी अजीब हरकत कर रहा था व उसकी दिमागी हालत ठीक नहीं थी। जयमाल के बाद जैसे ही शादी की आगे की रस्में शुरू हुईं तो दोनों पक्ष एक-दूसरे को दुश्मनी के निगाह से देखने लगे और तभी दुल्हन ने शादी से इंकार कर दिया।
ये भी पढ़ें
यूक्रेन को आई परमाणु हथियारों की याद, कहा- अमेरिका और रूस ने मिलकर डाला था दबाव