मंगलवार, 21 मार्च 2023
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Snowfall in Jammu and Kashmir
Written By
Last Updated: बुधवार, 23 फ़रवरी 2022 (10:14 IST)

Weather Update: जम्मू कश्मीर में हुआ हिमपात, कई राज्यों में वर्षा की संभावना

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर से सटे उत्तरी पाकिस्तान पर एक पश्चिमी विक्षोभ बना हुआ है। प्रेरित चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र दक्षिण पाकिस्तान और इससे सटे दक्षिण-पश्चिम राजस्थान पर बना हुआ है। बांग्लादेश के ऊपर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है।

 
पिछले 24 घंटों के दौरान जम्मू-कश्मीर में हल्की से मध्यम बारिश हुई और छिटपुट हिमपात हुआ। मेघालय और नगालैंड में हल्की से मध्यम बारिश हुई। शेष पूर्वोत्तर भारत में हल्की वर्षा हुई। अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के दक्षिणी हिस्सों में छिटपुट हल्की बारिश हुई।
 
स्काईमेट के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान 23 फरवरी तक पश्चिमी हिमालय में हल्की से मध्यम बारिश और कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है और इसके बाद इसमें कमी आ सकती है। पंजाब, हरियाणा के कुछ हिस्सों और दिल्ली-एनसीआर के अलग-अलग हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है। अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के दक्षिणी हिस्सों, अरुणाचल प्रदेश, दक्षिण तमिलनाडु और केरल में हल्की बारिश संभव है।



कई राज्यों में होगी झमाझम बारिश : अब तापमान बढ़ने लगा है। न्‍यूनतम तापमान में बढ़ोतरी होने के साथ ही उत्तर भारत के मैदानी राज्‍यों में दोपहर के वक्‍त गर्मी का अहसास होने लगा है। इस बीच मौसम विभाग ने आने वाले कुछ दिनों तक हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड समेत कई राज्यों में बारिश होने का अनुमान जताया है। मौसम विभाग के अनुसार बारिश होने से कई राज्‍यों में एक बार फिर मौसम बदल सकता है। मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, जम्मू-कश्‍मीर, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, एनसीआर के कुछ हिस्सों में आज बुधवार को बारिश हो सकती है।