गुरुवार, 14 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Sanjay Dutt,
Written By
Last Modified: बाराबंकी , गुरुवार, 26 अक्टूबर 2017 (14:55 IST)

संजय दत्त को अदालत का समन

संजय दत्त को अदालत का समन - Sanjay Dutt,
बाराबंकी (उत्तरप्रदेश)। बाराबंकी की एक अदालत ने अभिनेता संजय दत्त को 2009 के लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान बसपा सुप्रीमो मायावती पर कथित तौर पर की गई टिप्पणियों को लेकर समन जारी किया है।
 
अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट संजय यादव ने मंगलवार को समन जारी किया और संजय दत्त को 16 नवंबर को अदालत में पेश होने का निर्देश दिया। अभियोजन अधिकारी रमेश चंद कनौजिया ने बुधवार को बताया कि अदालत ने मुंबई के आयुक्त से कहा है कि वे संजय दत्त को समन भिजवाएं।
 
संजय दत्त ने 19 अप्रैल 2009 को टिकैतनगर क्षेत्र में सपा उम्मीदवार के लिए प्रचार के दौरान कहा था कि वे मायावती को जादू की झप्पी देंगे। जिला प्रशासन ने इस जनसभा की वीडियोग्राफी कराई थी। बाद में जिलाधिकारी के निर्देश पर मसौली थाना प्रभारी विनय मिश्रा ने प्राथमिकी दर्ज कराई थी। (भाषा)
ये भी पढ़ें
मुश्किल में नवाज शरीफ, जारी हुआ गिरफ्तारी वारंट