मंगलवार, 15 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Runaway Surat couple traced to Indore
Written By
Last Updated : बुधवार, 29 जनवरी 2020 (14:10 IST)

बेटे की सास को लेकर भागा सूरत का कारोबारी, इंदौर में पकड़ाया

Son's mother-in-law
सूरत। कहते हैं पहला प्यार कभी भूला नहीं जा सकता। ऐसा ही कुछ सूरत के एक व्यापारी के साथ हुआ। सूरत का कारोबारी पुराने प्यार के चलते बेटे की होनी वाली सास को लेकर भाग गया, लेकिन वह इंदौर में पकड़ा गया। महिला को परिवार को स्वीकारने से मना कर दिया है।
 
दुल्हा-दुल्हन के माता-पिता एक दूसरे को जानते थे, लेकिन समाज के कारण शादी नहीं कर सके। जब सालों बाद दोनों अपने बच्चों के रिश्ते के लिए आमने-सामने हुए तो अपनी भावनाओं को रोक न सके। जब शादी के रस्मों के लिए इकट्ठा हुए तो दोनों भाग गए।
 
इससे शादी समारोह में हड़कंप मच गया। पुलिस को शिकायत की गई। पुलिस ने दोनों को इंदौर स्टेशन से पकड़ लिया। अब परिवार इस बात से हैरान है कि ‍अगर दोनो में प्यार था तो उन्होंने अपने बच्चों की शादी तय क्यों की। कारोबारी को तो परिवार ने अपना लिया, लेकिन महिला को अपनाने से परिवार ने इंकार कर दिया।
ये भी पढ़ें
30 जनवरी 1948 : 3 गोलियों की कहानी, जो गांधी जी को मारी गई थीं