1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Rohit Pawar's statement regarding Maharashtra Minister Manikrao Kokate
Last Updated :मुंबई , बुधवार, 30 जुलाई 2025 (17:45 IST)

शरद पवार के पोते रोहित का दावा, महाराष्ट्र के मंत्री ने विधान परिषद में 18-22 मिनट तक रमी खेला

Rohit Pawar's statement regarding Maharashtra Minister Manikrao Kokate
Maharashtra News : राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) के विधायक रोहित पवार ने बुधवार को एक जांच रिपोर्ट के हवाले से दावा किया कि महाराष्ट्र के कृषि मंत्री माणिकराव कोकाटे ने राज्य विधान परिषद में अपने मोबाइल फोन पर 42 सेकंड नहीं, बल्कि 18 से 22 मिनट तक ऑनलाइन रमी खेला था। यह राज्य विधानमंडल की रिपोर्ट है, जो मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री को सौंपी गई है। क्या सरकार इस बारे में स्पष्टीकरण देगी? रोहित पवार ने अपने ताजा पोस्ट में पूछा कि मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व वाली महायुति सरकार कोकाटे के खिलाफ क्या कार्रवाई करेगी?
 
उपमुख्यमंत्री अजित पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) से जुड़े कोकाटे ने दावा किया था कि वह सदन में कोई गेम नहीं खेल रहे थे, लेकिन ऑनलाइन रमी का नोटिफिकेशन कुछ सेकंड के लिए उनके फोन पर स्क्रीन पर आया था, जिसे उन्होंने बंद कर दिया था।
रोहित पवार ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में सवाल किया, कृषि मंत्री 42 सेकंड नहीं, बल्कि 18 से 22 मिनट तक (ऑनलाइन) रमी खेल रहे थे। यह राज्य विधानमंडल की रिपोर्ट है, जो मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री को सौंपी गई है। क्या सरकार इस बारे में स्पष्टीकरण देगी?
 
रोहित पवार ने ही सबसे पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया था, जिसमें कोकाटे पिछले हफ्ते समाप्त हुए महाराष्ट्र विधानमंडल के मानसून सत्र के दौरान विधान परिषद में अपने मोबाइल फोन पर रमी खेलते हुए दिखाई दिए थे। रोहित पवार ने अपने ताजा पोस्ट में पूछा कि मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व वाली महायुति सरकार कोकाटे के खिलाफ क्या कार्रवाई करेगी?
उन्होंने फडणवीस और अजित पवार पर परोक्ष रूप से निशाना साधते हुए कहा कि अगर सरकार ने कोकाटे के खिलाफ कार्रवाई नहीं की, तो उसे (दिवंगत कांग्रेस नेता) यशवंतराव चव्हाण और अटल बिहारी वाजपेयी की विरासत पर दावा करने का क्या अधिकार है। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour