1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Maharashtra Ladki Behan Yojana scam, more than 14 men took advantage
Last Updated : सोमवार, 28 जुलाई 2025 (11:07 IST)

महाराष्ट्र लाडकी बहन योजना में घोटाला, 14 हजार से ज्यादा पुरुषों ने उठा लिया फायदा

Maharashtra Ladki Behan Yojana scam
महाराष्ट्र लाडकी बहन योजना में घोटाला, हजारों पुरुषों ने उठाया योजना का लाभ : महाराष्ट्र सरकार की लाडकी बहन योजना, जो कमजोर महिलाओं को ₹1500 मासिक सहायता प्रदान करती है, में बड़ा घोटाला सामने आया है। अगस्त 2024 में शुरू की गई इस योजना के ऑडिट में पता चला है कि 14,298 पुरुषों ने फर्जी दस्तावेजों का उपयोग कर योजना का लाभ उठाया। इस धोखाधड़ी से राज्य सरकार को लगभग 21.44 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। इसके अलावा, जांच में कुछ ऐसी महिला सरकारी कर्मचारी भी मिलीं जो योजना के पात्र नहीं थीं, उनके नाम हटा दिए गए हैं। ये मामला योजना की जांच प्रक्रिया की कमजोरियों पर सवाल उठाता है।

सरकार 42,000 करोड़ रुपए खर्च कर रही : पिछले वर्ष अगस्त में शुरू की गई इस योजना पर सरकार 42,000 करोड़ रुपए खर्च कर रही है। जिसमें 21 से 65 वर्ष की महिलाओं को हर महीने 1500 रुपए आनलाइन उनके खाते में ट्रांसफर किए जाते हैं। कुछ ही माह पहले बड़ी संख्या में अपात्र महिलाओं द्वारा भी इस योजना का लाभ लेने की बात सामने आई थी। जिसके बाद उन्हें यह लाभ देना बंद कर दिया गया था, और उन्हें दी गई राशि वापस लेने की प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है।

विपक्ष ने उठाए सवाल : अब 14,298 पुरुषों के भी इसका लाभार्थी होने की बात सामने आने के बाद सरकार ने जांच शुरू कर दी है कि पुरुषों ने महिलाओं के लिए बनी योजना में आवेदन कैसे किया और उनकी सही स्क्रूटनी क्यों नहीं हो पाई। योजना में यह घोटाला सामने आने के बाद राकांपा (शरदचंद्र पवार) की सांसद सुप्रिया सुले ने इस गड़बड़ी के लिए राज्य की महायुति सरकार को जिम्मेदार ठहराया है।

उन्होंने कहा है कि यह योजना जल्दबाजी में लागू करने के कारण ऐसी गड़बड़ी सामने आ रही है। जबकि राजस्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले के अनुसार राज्य सरकार एवं मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस स्पष्ट कर चुके हैं कि गलत तरीकों से इस योजना का लाभ लेने वाली महिलाओं से तो यह पैसा लिया ही जाएगा।

अब होगी जांच : अब मामले की जांच करने की बात चल रही है। यदि कोई पुरुष महिलाओं के लिए शुरू की गई इस योजना का लाभ ले रहा है, तो उससे पैसा तो वापस लिया ही जाएगा, उसके विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर उसपर कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी। वित्त एवं उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने भी मामले की जांच करवाने एवं पैसा वापस लिए जाने की बात कही है।
Edited By: Navin Rangiyal
ये भी पढ़ें
Operation Sindoor : चिदंबरम के विवादित बोल, कहा, क्या सबूत कि आतंकी पाकिस्तान से आए थे