रविवार, 29 सितम्बर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Rock cracks due to severe heat, 150 families sent to safer places in Andhra
Written By
Last Modified: बुधवार, 12 अप्रैल 2023 (18:55 IST)

भीषण गर्मी से चट्‍टान में दरार, आंध्र में 150 परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा

भीषण गर्मी से चट्‍टान में दरार, आंध्र में 150 परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा - Rock cracks due to severe heat, 150 families sent to safer places in Andhra
कुर्नूल (आंध्र प्रदेश)। आंध्र प्रदेश के कर्नूल जिले के गोनेगंडला गांव में घरों के बीच ऊंचाई पर मौजूद चट्टान में भीषण गर्मी की वजह से दरार आ गई है, जिसकी वजह से करीब 150 परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर भेजना पड़ा है।
 
कुर्नूल की जिला कलेक्टर श्रीजना गुम्मल्ला ने बताया कि घटना मांगलवार को अडोनी सब डिवीजन में घटी और किसी अप्रिय घटना को रोकने के लिए चट्टान के आसपास बसे करीब 150 परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया है।
 
उन्होंने कहा कि चट्टान में दरार आई है लेकिन शुक्र है कि मंगलवार से दरारें बढ़ नहीं रही हैं। चट्टान के टूटकर गिरने का खतरा है। हमने राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) की टीम को मौके पर तैनात किया है। गुम्मल्ला ने बताया कि जिला प्रशासन ने नजदीकी सीमेंट कंनियों और नवीनीकरण ऊर्जा कंपनी ग्रीनको से भी टूटी चट्टान को स्थिर करने में मदद मांगी है।
 
उन्होंने बताया कि सुरक्षा के मद्देनजर इलाके से निकाले गए परिवारों को नजदीकी स्कूल में ठहराया गया है क्योंकि स्थिति खराब होने पर उनके घरों पर चट्टान के टुकड़े गिरने की आशंका है, जबकि स्कूल चट्टान के ढलान के विपरीत दिशा में है।
 
चट्टान में दरार आने के कारणों के बारे में जिला कलेक्टर ने कहा कि इलाके में पड़ रही भीषण गर्मी कारण हो सकती है क्योंकि आसपास कोई अन्य संदिग्ध गतिविधि नहीं हो रही।
 
हालांकि, मौसम विभाग के अधिकारी ने बताया कि कुर्नूल जिले में मंगलवार को असामान्य तरीके से उच्च तापमान दर्ज नहीं किया गया जबकि आंध्र प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एपीएसडीएमए) ने बताया कि गोनेगंडला में कल 38.2 डिग्री तापमान दर्ज किया गया। इस बीच, डिप्टी कलेक्टर, तहसीलदार और पुलिस टीम गांव की स्थिति पर नजर रखे हुए हैं।
 
वहीं, भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण के अपर मानिदेशक जर्नादन प्रसाद ने बताया कि बुधवार सुबह तक उनके विभाग को घटना की जानकारी नहीं थी। (फाइल फोटो/भाषा)
 
ये भी पढ़ें
Land For Job Scam : ईडी ने लालू यादव की बेटी रागिनी से की पूछताछ