गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. road accident in Dhule, Maharashtra, 10 people died
Written By
Last Modified: धुले , मंगलवार, 4 जुलाई 2023 (13:54 IST)

महाराष्ट्र के धुले में भीषण सड़क हादसा, 10 लोगों की मौत

Container hit several vehicles in Dhule
Container hit several vehicles in Dhule: महाराष्ट्र में मुंबई-आगरा मार्ग पर धुल जिले के सिरपुर तालुका में मंगलवार को हुए भीषण सड़क दुर्घटना में 10 लोगों की मौत हो गई, जबकि दर्जनभर से ज्यादा लोग घायल हो गए। 
 
प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक हादसा एक कंटेनर ने अचानक कई वाहनों को टक्कर मार दी। महाराष्ट्र हाईवे पुलिस के मुताबिक वाहनों को टक्कर मारने के बाद यह कंटेनर पलट गया। 
 
इस हादसे में 10 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है, जबकि 2 दर्जन के लगभग लोग घायल हुए हैं। घटनास्थल के फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। वीडियो में एक कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त दिखाई दे रही है, जबकि वहां कुछ दुकानों को भी नुकसान पहुंचा है। घटनास्थल पर चारों ओर सामान बिखरा हुआ दिखाई दे रहा है। (वेबदुनिया/एजेंसी)
 
ये भी पढ़ें
क्या है अजित पवार से जुड़ा 'अपशकुन', बन जाते हैं मुख्‍यमंत्री के लिए ही 'खतरा'