maharashtra politics : अजित पवार को 40 से ज्यादा विधायकों का समर्थन, CM शिंदे का दावा- राजभवन में मौजूद थे 35
मुंबई। maharashtra politics : महाराष्ट्र की राजनीति में उस समय बड़ा मोड़ आ गया जब शरद पवार ( sharad pawar) की बनाई एनसीपी को अजित पावर (ajit pawar) ने पूरी तरह से उड़ाकर एनडीए की झोली में डालकर शिंदे सरकार का हिस्सा बना दिया। अजित पवार ने रविवार को एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र सरकार में उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली, जबकि राकांपा के 8 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली। इस बीच सीएम शिंदे ने दावा किया कि पवार को 40 से अधिक विधायकों का समर्थन प्राप्त है। उन्होंने कहा कि हमने कोई तोड़फोड़ नहीं की।
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने रविवार को कहा कि उनके मंत्रिमंडल में उप मुख्यमंत्री के तौर पर शामिल हुए अजित पवार ने हमेशा विकास की राजनीति की है।
शिंदे ने प्रेस कॉन्फेंस में कहा कि उनकी डबल इंजन सरकार भाजपा और शिवसेना (शिंदे) के पास राज्य के विकास के लिए अब ट्रिपल इंजन है। उन्होंने जोर दिया कि अजित पवार के शामिल होने से सरकार को और मदद मिलेगी, जो पहले से ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में राज्य के विकास के लिए काम कर रही है।
Ajit Pawar Joins Eknath Shinde-Led Maharashtra Government
उन्होंने दावा किया कि अजित पवार को 40 से अधिक विधायकों का समर्थन प्राप्त है। उन्होंने कहा कि राकांपा के 54 विधायकों में से 35 अजित पवार साथ राजभवन में मौजूद थे।
इन्होंने ली शपथ : इससे पहले अजित पवार समेत अन्य पार्टी नेता सहित इसके कई शीर्ष नेता रविवार को एकनाथ शिंदे मंत्रिमंडल में शामिल हो गए। उन्होंने उपमुख्यमंत्री पद की शपथग्रहण ली वहीं उनके साथ छगन भुजबल, दिलीप वलसे-पाटिल, हसन मुश्रीफ, धनंजय मुंडे, धर्मरावबाबा भगवंतराव अत्राम, अदिति तटकरे, संजय बनसोडे और अनिल पाटिल ने भी मंत्री पद की शपथ ली।
शपथग्रहण के अजित पवार ने प्रेस कॉन्फेंस में कहा कि कहा कि कुछ अन्य राकांपा विधायकों को जल्द ही मंत्रिमंडल में शामिल किया जायेगा।
उन्होंने कहा कि मैंने महाराष्ट्र के लोगों के हित और उनकी समस्याओं को हल करने के लिए यह फैसला लिया है। Edited By : Sudhir Sharma