शनिवार, 28 सितम्बर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Ajit Pawar's swearing-in is part of BJP's Operation Lotus, says NCP
Written By
Last Modified: मुंबई , रविवार, 2 जुलाई 2023 (18:11 IST)

अजित पवार का शपथ ग्रहण भाजपा के 'ऑपरेशन लोटस' का हिस्सा : राकांपा

अजित पवार का शपथ ग्रहण भाजपा के 'ऑपरेशन लोटस' का हिस्सा : राकांपा - Ajit Pawar's swearing-in is part of BJP's Operation Lotus, says NCP
Maharashtra Politics : राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) ने रविवार को अजित पवार और अन्य वरिष्ठ नेताओं के एकनाथ शिंदे सरकार में मंत्री पद का शपथ ग्रहण को भारतीय जनता पार्टी के 'ऑपरेशन लोटस' का हिस्सा करार दिया। राकांपा प्रवक्ता महेश तापसे ने आज कहा कि सभी नेता, जिला अध्यक्ष और कार्यकर्ता गठन पार्टी प्रमुख शरद पवार के साथ हैं।

उन्होंने कहा, शपथ ग्रहण समारोह को पार्टी का आधिकारिक तौर पर समर्थन नहीं है। यह 'ऑपरेशन लोटस' का हिस्सा है। नेताओं ने व्यक्तिगत तौर पर शपथ ली है।

गौरतलब है कि महाराष्ट्र की राजनीति में यह घटनाक्रम तब सामने आया जब अजित पवार को पार्टी में किनारे कर दिया गया और राकांपा सुप्रीमो की पुत्री सुप्रिया सुले को पार्टी का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है।
Edited By : Chetan Gour (एजेंसी)