रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Road accident, car-dumpster accident, West Bengal
Written By
Last Modified: मंगलवार, 26 जून 2018 (10:06 IST)

पश्चिम बंगाल में एनएच 34 पर हादसा, पांच की मौत

पश्चिम बंगाल में एनएच 34 पर हादसा, पांच की मौत - Road accident, car-dumpster accident, West Bengal
माल्दा (पश्चिम बंगाल)। माल्दा जिले में मंगलवार तड़के राष्ट्रीय राजमार्ग 34 पर एक कार और डंपर के बीच टक्कर में पांच लोगों की मौत हो गई। हादसा तड़के तीन बजकर 10 मिनट पर हुआ। तेज गति से जा रही कार सामने से आ रहे डंपर से टकरा गई।


पुलिस अधीक्षक अर्णब घोष ने बताया कि चालक समेत सभी पांचों लोग की माल्दा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल ले जाते वक्त मौत हो गई। हादसा तड़के तीन बजकर 10 मिनट पर हुआ। तेज गति से जा रही कार सामने से आ रहे डंपर से टकरा गई।

मारे गए लोगों में से चार एक ही परिवार से हैं। वे रामपुरहाट में एक विवाह समारोह में शामिल होकर माल्दा लौट रहे थे। हादसे के बाद डंपर का चालक फरार हो गया। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
हिमाचल के चम्बा में भूकंप का हल्का झटका, जानमाल का नुकसान नहीं