महाराष्ट्र में मिनी बस-ट्रक की टक्कर में 10 की मौत, 12 घायल
नासिक। नासिक के समीप मुंबई-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर सोग्रस फाटा इलाके में एक मिनी बस ने सड़क पर खड़े ट्रक को टक्कर मार दी, जिससे बस में सवार दस लोगों की मौत हो गई और 12 अन्य घायल हो गए।
पुलिस ने बताया कि नासिक से करीब 75 किलोमीटर दूर चांदवड के समीप सुबह करीब साढ़े पांच बजे यह हादसा हुआ। चांदवड पुलिस थाने के एक अधिकारी ने कहा, जब मिनी बस ने खड़े ट्रक में टक्कर मारी तो उसमें सवार दस लोगों की मौत हो गई और 12 अन्य घायल हो गए।
उन्होंने बताया कि रेत से भरे ट्रक का एक टायर पंचर हो गया था और वह सड़क किनारे खड़ा था तभी यह हादसा हुआ। घायलों को उप जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बताया कि मिनी बस में सवार लोग तीर्थयात्रा के बाद मध्य प्रदेश के उज्जैन से महाराष्ट्र के ठाणे जिले में स्थित कल्याण लौट रहे थे। (भाषा)