गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Rajasthan news : Monu Manesar on 2 days police remand
Written By
Last Modified: बुधवार, 13 सितम्बर 2023 (12:57 IST)

मोनू मानेसर 2 दिन की पुलिस रिमांड पर, नासिर-जुनैद मर्डर केस में पूछताछ

monu manesar
Rajasthan Monu Manesar news : राजस्थान पुलिस नासिर-जुनैद हत्याकांड में साजिश रचने के आरोपी मोनू मानेसर को हरियाणा से 'ट्रांजिट रिमांड' पर लेकर मंगलवार शाम भरतपुर पहुंची और उसे अदालत में पेश किया। अदालत ने मोनू मानेसर को 2 दिन की पुलिस रिमांड में सौंप दिया।
 
डीग के पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय ने बताया कि मोनू मानेसर को अदालत में पेश किया गया, जिसने उसे 2 दिन की पुलिस रिमांड में भेज दिया है। पुलिस नासिर-जुनैद हत्याकांड में उससे पूछताछ कर रही है।
 
उल्लेखनीय है कि हरियाणा की नूंह पुलिस ने मंगलवार को उसे गुरुग्राम के मानेसर से गिरफ्तार किया था। उसके पास से एक पिस्तौल, 3 कारतूस और एक मोबाइल फोन बरामद किया गया है। नूंह की एक अदालत से ‘ट्रांजिट रिमांड’ मिलने के बाद राजस्थान पुलिस उसे भरतपुर ले गई। 
 
क्या है मामला : मोनू मानेसर पर हरियाणा के नूंह से सटे राजस्थान के डीग जिले के घाटमीका गांव के 2 लोगों को गो-तस्कर बताकर उनके अपहरण व हत्या की साजिश रचने में शामिल होने का आरोप है। फरवरी में नासिर (25) और जुनैद (35) का डीग जिले से अपहरण कर लिया गया था। अगली सुबह उनके शव हरियाणा के भिवानी के लोहारू में एक जली हुई कार में मिले थे।
Edited by : Nrapendra Gupta
ये भी पढ़ें
इंदौर में नाबालिग छात्रा से अश्लील हरकत, भीड़ ने शिक्षक को निर्वस्त्र कर पीटा