बुधवार, 18 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. वेबदुनिया सिटी
  3. इंदौर
  4. Indore news mob stripped teacher and beat him
Written By
Last Modified: बुधवार, 13 सितम्बर 2023 (13:15 IST)

इंदौर में नाबालिग छात्रा से अश्लील हरकत, भीड़ ने शिक्षक को निर्वस्त्र कर पीटा

crime news
Indore crime news : मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में एक निजी कोचिंग संस्थान से राष्ट्रीय पात्रता-सह-प्रवेश परीक्षा (नीट) की तैयारी कर रही 17 वर्षीय छात्रा से अश्लील हरकत करने के आरोप में बुधवार को कुछ लोगों ने एक शिक्षक को सरेआम निर्वस्त्र करके पीटा और उसे इसी हालत में पुलिस थाने लेकर गए। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित हो गया है।
 
तुकोगंज पुलिस थाने के प्रभारी जितेंद्र यादव ने बताया कि निजी कोचिंग संस्थान के शिक्षक पर आरोप है कि उसने नीट की तैयारी कर रही नाबालिग छात्रा को पढ़ाई के बहाने एक कैफे में बुलाया और उसके साथ अश्लील हरकत की। आरोपी शिक्षक को हिरासत में लिया गया है।
 
उन्होंने बताया कि आरोपी के एक साथी शिक्षक ने पीड़ित छात्रा को फोन करके धमकाया कि वह उसके साथ हुई अश्लील हरकत की आपबीती किसी भी व्यक्ति को न सुनाए, वरना उसे गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। दोनों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता के संबद्ध प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है।
 
शिक्षक को सरेआम निर्वस्त्र कर पीटे जाने की घटना पर थाना प्रभारी ने कहा कि इस संबंध में भी उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
Edited by : Nrapendra Gupta 
ये भी पढ़ें
राजस्थान से अयोध्या के कारसेवकपुरम पहुंचा 'भारत स्तंभ'