• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Punjab CM Charanjeet Singh Channi cabinet expansion
Written By
Last Modified: चंडीगढ़ , शनिवार, 25 सितम्बर 2021 (15:23 IST)

रविवार शाम 4:30 बजे होगा चन्नी कैबिनेट का विस्तार, कैप्टन के खास लोगों को जगह नहीं

रविवार शाम 4:30 बजे होगा चन्नी कैबिनेट का विस्तार, कैप्टन के खास लोगों को जगह नहीं - Punjab CM Charanjeet Singh Channi cabinet expansion
चंडीगढ़। पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी कैबिनेट को राज्यपाल रविवार शाम साढ़े 4 बजे शपथ दिलाई जाएगी। मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले नेताओं का फैसला कर लिया गया है। कहा जा रहा है कि कैप्टन के खास लोगों को मंत्रिमंडल में शामिल नहीं किया जाएगा।
 
उल्लेखनीय है कि चरणजीत सिंह चन्नी शपथ लेने के बाद से 3 बार दिल्ली का दौरा कर चुके हैं। वे अपनी कैबिनेट का विस्तार 26 सितंबर को करेंगे।
 
सीएम चन्नी ने आज राज्यपाल राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित से मुलाकात की। कहा जा रहा है कि रविवार शाम साढ़े चार बजे राजभवन में नए मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई जाएगी। 
 
चन्नी की कैबिनेट में 7 नए लोग शामिल किए जाएंगे, लेकिन वहीं अमरिंदर सिंह के करीबी 5 मंत्रियों को बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा।
 
ये भी पढ़ें
EXCLUSIVE : इंटरव्यू का वह सवाल जिसने जागृति अवस्थी को बनाया IAS टॉपर ?