बड़ी खबर, कांग्रेस में शामिल होंगे कन्हैया कुमार और जिग्नेश मेवाणी
जेएनयू के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष और सीपीआई नेता कन्हैया कुमार और गुजरात से निर्दलीय विधायक जिग्नेश मेवाणी जल्द ही कांग्रेस में शामिल होंगे। गुजरात कांग्रेस अध्यक्ष हार्दिक पटेल इस मामले में दोनों के संपर्क में हैं। कहा जा रहा है कि दोनों नेता 28 सितंबर को कांग्रेस का हाथ थाम सकते हैं।
कन्हैया कुमार ने हाल ही में वरिष्ठ कांग्रेस नेता राहुल गांधी से मुलाकात की थी। इस मुलाकात के बाद से ही उनके कांग्रेस में शामिल होने की अटकलें लगाई जा रही है। हालांकि कन्हैया जनाधार वाले नेता नहीं है।
2017 में हुए गुजरात विधानसभा चुनाव के दौरान तीन युवा नेताओं हार्दिक पटेल, अल्पेश ठाकोर और जिग्नेश मेवाणी ने भाजपा के लिए मुश्किलें खड़ी कर दी थीं। अगर जिग्नेश कांग्रेस में शामिल होते हैं तो आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकते हैं।