शुक्रवार, 4 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Punjab CM Bhagwant Mann appoints Parmajeet Singh as coach
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 3 फ़रवरी 2023 (14:23 IST)

पूर्व हॉकी खिलाड़ी परमजीत कर रहा था मजदूरी, पंजाब के सीएम ने बना दिया कोच (वीडियो)

Hockey Player
चंडीगढ़: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने गुरूवार को पूर्व हॉकी खिलाड़ी परमजीत को खेल विभाग में कोच नियुक्त करने की घोषणा की जो पल्लेदार (सामान उतारने चढ़ाने वाला मजदूर) के तौर पर काम कर रहे हैं।
 
मान ने परमजीत (30 वर्ष) के साथ बैठक का एक वीडियो ट्वीट किया जिसमें मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्हें खेल विभाग में हॉकी कोच के तौर पर नौकरी दी जायेगी और इसकी सारी औपचारिकतायें भी जल्द ही पूरी की जायेंगी।
मान ने कहा कि खिलाड़ियों का सम्मान करना उनका कर्तव्य है। जब हॉकी खिलाड़ी से पूछा गया कि किसी ने पहले उनकी सुध ली थी तो इस पूर्व खिलाड़ी ने कहा, ‘‘नहीं, मुझे कोई जवाब नहीं मिला था। ’’परमजीत ने बताया कि वह भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) और पंजाब टीम का हिस्सा थे जिसने कई हॉकी टूर्नामेंट में पदक जीते थे।
ये भी पढ़ें
मोहम्मद सिराज और उमरान मलिक ने नहीं लगवाया टीका, वीडियो हो रहा है वायरल