• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. punisment to girls in school
Written By कीर्ति राजेश चौरसिया
Last Updated : गुरुवार, 21 जुलाई 2016 (20:17 IST)

अमानवीय सजा! छात्राओं को घुटने के बल चलाया...(वीडियो)

school
छत्तीसगढ़ में छात्राएं देर से स्कूल पहुंची तो शिक्षकों ने अमानवीय सजा सुना दी। सजा के तौर पर छात्राओं को कंकड़ भरी सड़क पर घुटने के बल चलना पड़ा। इस दौरान छात्राएं दर्द से कराह रही थीं। 
गरियाबंद जिले के बिंद्रानवागढ़ के हाईस्कूल में लड़कियों को जमीन पर पर घुटने के बल चलवाया गया। दरअसल, लड़कियां निर्धारित समय के बाद स्कूल पहुंची थीं। इससे नाराज शिक्षकों ने बच्चियों को स्कूल के बाहर कंकड़ भरी सड़क पर घुटने के बल चलने की सजा सुना दी।
 
जब छात्राएं दर्द से कराहते हुए जमीन पर घुटने के बल चल रही थीं, उस दौरान गांव के ही एक युवक ने चुपके से इसका वीडियो बना लिया। युवक की मानें तो उसे छात्राओं को दी गई सजा को देखकर बुरा लगा, जिसके चलते उसने इस घटना का वीडियो बना लिया।
गांव के पंच सुकालु राम की मानें तो इससे पहले भी शिक्षकों द्वारा छात्राओं को इस तरह की अमानवीय सजा देने की शिकायतें उनके पास आ चुकी हैं। उन्होंने इस मामले में कार्रवाई की मांग की है। छात्राओं को सजा देने वाला यह वीडियो वायरल हो गया है। 
 
दूसरी ओर स्कूल के प्रिंसिपल माधव साहू से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने यह तो स्वीकार किया कि इस तरह की सजा देना नियमों के खिलाफ है, लेकिन इसके बावजूद उनके स्कूल में इस तरह की सजा क्यों दी गई इसका जवाब उनके पास नहीं था।