सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Pregnant woman's mob beaten up
Written By
Last Modified: सोमवार, 2 सितम्बर 2019 (13:52 IST)

बच्चा चोरी की अफवाह में दिव्यांग गर्भवती की भीड़ ने की पिटाई

बच्चा चोरी की अफवाह में दिव्यांग गर्भवती की भीड़ ने की पिटाई - Pregnant woman's mob beaten up
नई दिल्ली। बच्‍चा चोरी की अफवाहें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। इसमें कई निर्दोष लोग भीड़ की हिंसा का शिकार हो रहे हैं। उत्तर प्रदेश में पिछले हफ्ते ऐसी ही अफवाह के चलते कई लोग इस हिंसा में घायल हो गए। ऐसा ही एक मामला दिल्ली के मंडावली का सामने आया है, जहां बच्‍चा चोरी की शंका में एक दिव्‍यांग गर्भवती महिला की पिटाई की गई।

खबरों के मुताबिक, दिल्ली के मंडावली में 27 अगस्त को बच्चा चोर समझकर 28 साल की दिव्यांग गर्भवती महिला के साथ मारपीट की गई। पुलिस के अनुसार दक्षिण पूर्व के तुगलकाबाद की इस महिला को उसके परिवार (मायके वालों) ने अस्पताल में भर्ती कराया है और उसकी हालत स्थिर है।

पुलिस ने कहा, हम हमलावरों की पहचान करने के लिए वीडियो फुटेज खंगाल रहे हैं। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। साथ ही 3 आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया है। पुलिस पुलिस ने कहा, शुरुआती जांच में ऐसी कोई बात सामने नहीं आई है, जिसमें पीड़ित महिला किसी का बच्चा चुरा रही थी या चुराने की कोशिश कर रही थी। 
ये भी पढ़ें
जो भारत पर हमला करेगा मौत के बाद नवाजा जाएगा