सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Police man abducted from home in Jammu Kashmir
Written By
Last Updated :श्रीनगर , शुक्रवार, 6 जुलाई 2018 (09:16 IST)

औरंगजेब के बाद आतंकियों ने अब पुलिसकर्मी जावेद को अगवा कर हत्या की

औरंगजेब के बाद आतंकियों ने अब पुलिसकर्मी जावेद को अगवा कर हत्या की - Police man abducted from home in Jammu Kashmir
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में संदिग्ध आतंकवादियों ने गुरुवार रात एक पुलिसकर्मी जावेद अहमद डार को अगवा कर उसकी हत्या कर दी। अगवा पुलिसकर्मी का शव कुलगाम से मिला है।
 
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र मिश्रा के निजी सुरक्षा अधिकारी के तौर पर तैनात कांस्टेबल जावेद अहमद को गत रात वेहिल में उसके घर से अज्ञात बंदूकधारी ने अगवा कर लिया था।
 
उन्होंने बताया कि पुलिसकर्मी कुलगाम जिले में शेपोरा में सड़क किनारे मृत पाया गया। कांस्टेबल के सिर में गोली मारी गई। 
 
वहीं एक अन्य घटना में पुलवामा जिले में आतंकवादियों ने एक नागरिक पर गोलियां चलाई जिसमें वह घायल हो गया। 
 
 
उल्लेखनीय है कि इससे पहले 14 जून को पुलवामा में आंतकियों ने सेना के जवान औरंगजेब को अगवा कर उसकी हत्या कर दी थी। (भाषा)