बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Police increased security of Matoshree after receiving information about conspiracy to attack
Last Updated : सोमवार, 15 जनवरी 2024 (16:36 IST)

हमले की साजिश की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मातोश्री की बढ़ाई सुरक्षा

हमले की साजिश की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मातोश्री की बढ़ाई सुरक्षा - Police increased security of Matoshree after receiving information about conspiracy to attack
Matoshree's security increased : शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) के घर के पास हमले की साजिश रचे जाने की सूचना फोन कॉल (phone call) से मिलने के बाद मुंबई पुलिस ने मातोश्री (Matoshree) की सुरक्षा बढ़ा दी है। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि महाराष्ट्र पुलिस से नियंत्रण कक्ष में रविवार शाम को मातोश्री के पास हमले को लेकर धमकीभरा कॉल आया था।

 
ट्रेन यात्री ने दी सूचना : उनके मुताबिक फोन करने वाले शख्स ने पुलिस को बताया कि मातोश्री को खतरा है, क्योंकि उसने 4-5 लोगों को ठाकरे के घर के सामने हमला किए जाने की बात करते हुए सुना है। अधिकारी ने बताया कि फोन करने वाले ने दावा किया है कि वह मुंबई-गुजरात ट्रेन में यात्रा कर रहा था, जब उसने कुछ लोगों को उर्दू में हमले की साजिश के बारे में बात करते हुए सुना।
 
उन्होंने बताया कि कॉल का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने मातोश्री की सुरक्षा बढ़ा दी है। अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने खतरे की सूचना देने वाले शख्स का पता लगाने की कोशिश की, लेकिन उसका फोन बंद है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
Sensex पहली बार 73,000 अंक के पार, Nifty भी नए रिकॉर्ड स्तर पर