• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Jyotiraditya Scindia angry over the incident of punching the pilot
Last Updated : सोमवार, 15 जनवरी 2024 (15:56 IST)

पायलट को घूंसा मारने की घटना से सिंधिया नाराज, कहा- सख्ती से निपटा जाएगा

Jyotiraditya Scindia
Jyotiraditya Scindia angry : उड़ान में देरी के बारे में घोषणा करते समय इंडिगो के पायलट (Indigo pilot) पर एक यात्री द्वारा घूंसा मारकर हमला किए जाने की घटना के मद्देनजर नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ने नई दिल्ली में सोमवार को कहा कि यात्रियों का खराब व्यवहार अस्वीकार्य है। सिंधिया ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा कि सभी हितधारक कोहरे से संबंधित प्रभाव को कम करने के लिए चौबीसों घंटे काम कर रहे हैं।
 
सिंधिया ने कहा कि खराब व्यवहार अस्वीकार्य :  रविवार को दिल्ली हवाई अड्डे पर इंडिगो के विमान में एक यात्री द्वारा पायलट पर हमला किए जाने की पृष्ठभूमि में मंत्री ने कहा कि खराब व्यवहार अस्वीकार्य है। उन्होंने कहा कि खराब व्यवहार की घटनाएं अस्वीकार्य हैं और इससे मौजूदा कानूनी प्रावधानों के अनुरूप सख्ती से निपटा जाएगा।

 
सिंधिया के अनुसार नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) प्रतिकूल मौसम के कारण उड़ान रद्द होने और देरी के मद्देनजर असुविधा को कम करने के लिए बेहतर संचार और यात्रियों की सुविधा के वास्ते एयरलाइंस के लिए एक एसओपी (मानक संचालन प्रक्रिया) जारी करेगा। रविवार को घने कोहरे के कारण दिल्ली हवाई अड्डे पर परिचालन काफी प्रभावित हुआ जिसके चलते कई उड़ानों का मार्ग बदलना पड़ा, कई उड़ानों को रद्द करना और कई उड़ानों के आवागमन में देरी हुई।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
जिनको कभी किसी ने पूछा नहीं उनको मोदी पूछता भी है और पूजता भी है