Indigo की फ्लाइट ने नहीं भरी उड़ान तो पायलट को जड़ा थप्पड़, वीडियो वायरल
Passenger punches Indigo pilot: इंडिगो की एक फ्लाइट का एक वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। दरअसल, फ्लाइट में एक यात्री ने पायलट को ही थप्पड़ जड़ दिया। मामला रविवार देर रात का है। जब एक यात्री ने उड़ान में देरी होने पर पायलट पर हमला बोल दिया।
दरअसल, पायलट उड़ान में देरी होने की अनाउंसमेंट कर रहा था। जिससे यात्री को इतना गुस्सा आ गया और उसने पायलट को थप्पड़ जड़ दिया। यात्री का दावा था कि वह फ्लाइट को पकड़ने के लिए वह बीते 13 घंटे से इंतजार कर रहा है। कोहरे और ट्रैफिक के बीच वह किसी तरह एयरपोर्ट पहुंचा। घंटों के इंतजार के बाद यात्रियों को विमान में बैठाया गया। बावजूद इसके उन्हें उड़ान में और देरी होने की बात कही जा रही है।
चलाना है चला वरना गेट खोल : सोशल मीडिया पर वायरल यह वीडियो महज 27 सेकंड की है। यह वीडियो दिल्ली एयरपोर्ट की बताई जा रही है। वीडियो में विमान के अंदर पायलट उड़ान में देरी होने की अनाउंसमेंट करता दिख रहा है। वीडियो बनाने वाला पिछली सीट पर बैठा है, वीडियो में पायलट की बात सुनते कुछ यात्री भी दिखाई पड़ रहे हैं। इसी बीच उड़ान में और देरी होने की बात सुनकर एक यात्री इतना आग बबूला हो जाता है कि वह भागता हुआ आया और उसने पायलट के थप्पड़ जड़ दिया। युवक वीडियो में यह बोलता हुआ सुनाई पड़ रहा है कि ‘चलाना है तो चला, ‘वरना गेट खोल..
क्रू मेंबर में चीख पुकार : हमला करने वाला युवक पीले रंग की स्वैट शर्ट पहने था। उसका चेहरा नहीं दिख रहा है। हमले के बाद मौके पर मौजूद एयर होस्टेस में चीख पुकार मच गई। उन्होंने युवक को रोकने का प्रयास किया। घटना के बाद पायलट किसी तरह खुद को बचाकर कॉकपिट में भाग गया। वीडियो में एयर होस्टेस यह कहती हुई सुनाई पड़ रही हैं कि आप ऐसा कैसा कर सकते हैं।
सोशल मीडिया में आलोचना : सोशल मीडिया पर इंडिगो ने इस पूरे घटनाक्रम पर यात्रियों से खेद प्रकट करते हुए कहा कि वह उन्हें ऐसा अनुभव नहीं देना चाहते थे। वहीं, सोशल मीडिया पर युवक की इस हरकत पर लोग उसकी आलोचना कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि उस पर पुलिस कार्रवाई होनी चाहिए। यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।
Edited by navin rangiyal