सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Police dragged away bride minutes before the marriage in Kerala
Written By
Last Modified: तिरुवनंतरपुरम , सोमवार, 19 जून 2023 (13:48 IST)

विवाह से चंद मिनट पहले दुल्हन को घसीटकर ले गई पुलिस

Bride
Kerala News: केरल के कोवलम (Kovalam) में अलग-अलग धर्मों के युवक और युवती रविवार को एक मंदिर में विवाह बंधन में बंधने ही वाले थे कि उससे चंद मिनट पहले ही किसी फिल्म के दृश्य की तरह पुलिस वहां आई और दुल्हन को दूल्हे से दूर करके कथित रूप से जबरन अपने साथ ले गई।
 
इस घटना के वीडियो में यह पूरा मामला किसी फिल्मी दृश्य की तरह नजर आ रहा है, जिसमें दुल्हन चिल्ला-चिल्ला कर यह कहती दिख रही है कि वह जाना नहीं चाहती, जबकि पुलिसकर्मी उसे एक निजी वाहन की ओर खींचकर ले जाते दिख रहे हैं।
 
घटना के वीडियो में दिख रहा है कि पुलिस ने दूल्हे को भी दुल्हन के पास जाने से रोका। वीडियो में नजर आ रहा है कि एक अधिकारी दुल्हन को चिल्लाकर वाहन में बैठने के लिए कह रहा है, जिसके बाद युवती को वाहन के भीतर धक्का दिया गया और अन्य अधिकारी भी उसमें बैठकर घटनास्थल से चले गए।
 
युवक और युवती ने सोमवार को एक टेलीविजन चैनल से कहा कि दुल्हन अल्फिया को बाद में एक मजिस्ट्रेट की अदालत में ले जाया गया, जहां उसने बयान दिया कि वह अपनी मर्जी से दूल्हे अखिल के साथ गई थी। अल्फिया ने कहा कि अखिल भी वहां पहुंच गया था और मेरा बयान दर्ज करने के बाद मुझे अखिल के साथ जाने दिया गया।
Kerala Police
इस बीच, अलप्पुझा जिले के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि कायमकुलम पुलिस थाने में गुमशुदगी की एक शिकायत दर्ज कराई गई थी और इसके तहत उन्हें महिला को वहां की एक अदालत में पेश करना था।
 
अधिकारी ने कहा कि अधिकारियों को महिला को अदालत में पेश करने का निर्देश दिया गया था। वे सिर्फ अपने कर्तव्य का निवर्हन कर रहे थे। मुझे उनके द्वारा बल प्रयोग किए जाने की जानकारी नहीं है। लड़की ने अदालत को बताया कि वह दूल्हे के साथ जाना चाहती है और वह उसके साथ चली गई। उन्होंने कहा कि वह इस बात की जांच करेंगे कि इसमें शामिल अधिकारियों ने बल प्रयोग किया था या नहीं।
 
दूसरी ओर, अल्फिया ने कहा कि पुलिस उसे ले गई, जबकि उसने कुछ दिन पहले बयान दिया था कि वह अखिल के साथ अपनी मर्जी से विवाह करने के लिए उसके साथ जा रही है, जिसे वह एक साल से अधिक समय से जानती है।
 
उसने कहा कि उसके बाद कायमकुलम पुलिस थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई गई थी। यह शिकायत मेरे माता-पिता ने दर्ज कराई थी। वे नहीं चाहते कि मैं उसके (अखिल के) साथ रहूं। वे मुझे उससे दूर करना चाहते हैं।
 
अखिल ने बताया कि वे जब विवाह करने से जा रहे थे, उससे पहले क्या हुआ। उसने कहा कि पुलिस कायमकुलम से दो वाहनों में आई थी। उन्होंने शादी होने से रोका और उसे (अल्फिया को) जबरन खींचकर ले गए। उसने कहा कि कोवलम पुलिस थाने में भी उन्होंने मुझे उसके पास नहीं जाने दिया, उन्होंने मुझे धक्का दिया और मेरे साथ दुर्व्यवहार किया। पुलिस से इस तरह के व्यवहार की उम्मीद नहीं थी।
 
बहरहाल, उन्होंने इस घटनाक्रम के बाद भी विवाह करने का फैसला किया है। अल्फिया और अखिल ने कहा कि शादी मंगलवार को होगी। अखिल ने कहा कि वे पुलिस के आचरण के खिलाफ शिकायत करेंगे। (भाषा)
Edited by: Vrijendra Singh Jhala
ये भी पढ़ें
Manipur violence: क्या मणिपुर हिंदुस्तान का हिस्सा नहीं? पीएम मोदी की चुप्‍पी पर उठे सवाल