शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Heavy rain in Chennai and suburbs
Written By
Last Updated : सोमवार, 19 जून 2023 (11:29 IST)

चेन्नई और उपनगरीय इलाकों में भारी बारिश, स्कूल बंद

चेन्नई और उपनगरीय इलाकों में भारी बारिश, स्कूल बंद - Heavy rain in Chennai and suburbs
चेन्नई। चेन्नई और उसके उपनगरीय इलाकों में रातभर हुई भारी बारिश के मद्देनजर अधिकारियों ने सोमवार को स्कूलों के बंद रहने की घोषणा की है। बारिश के कारण हवाई अड्डे पर अंतरराष्ट्रीय उड़ान सेवाएं प्रभावित हुईं। दोहा और दुबई से आने वाली उड़ानों सहित लगभग 10 उड़ानें बेंगलुरु की ओर मोड़ दी गईं।
 
हालांकि पिछले कुछ दिनों से शहर और इसके आसपास के जिलों में पड़ रही भीषण गर्मी से लोगों को बारिश से राहत मिली। बारिश के कारण अधिकारियों ने वेल्लोर और रानीपेट के अलावा चेन्नई तथा पड़ोसी जिलों चेंगलपेट, कांचीपुरम तथा तिरुवल्लूर के स्कूलों में छुट्टी की घोषणा की है। मौसम विज्ञान विभाग ने सोमवार को शहर और इसके उपनगरों में और अधिक बारिश होने का अनुमान जताया है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
भूस्खलन : उत्तर सिक्किम में फंसे 300 और पर्यटकों को सेना ने किया रेस्क्यू