गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Weather update 18 june : heavy rain in rajasthan
Written By
Last Modified: रविवार, 18 जून 2023 (08:38 IST)

बिपरजॉय से राजस्थान में बाढ़ से हालात, मौसम विभाग ने 24 जिलों में जारी किया रेड अलर्ट

बिपरजॉय से राजस्थान में बाढ़ से हालात, मौसम विभाग ने 24 जिलों में जारी किया रेड अलर्ट - Weather update 18 june : heavy rain in rajasthan
Weather Update : अरब सागर में उठे चक्रवात बिपरजॉय की वजह से तटीय राज्यों गुजरात और राजस्थान में भारी बारिश हो रही है। बिपरजॉय अब कमजोर होकर दक्षिण-पश्चिम राजस्थान में एक गहरे दबाव के क्षेत्र में बदल गया। यह उत्तर-पश्चिम दिशा में आगे बढ़ना जारी रखेगा और डिप्रेशन में बदल सकता है और उसके बाद इसके कम दबाव के क्षेत्र में बदलने की संभावना है।
 
राजस्थान में बाढ़ से हालात : मौसम विभाग के अनुसार, राजस्थान के सिरोही में 37.5 मिलीमीटर, जालौर में 36 मिमी, बाड़मेर में 33.6 मिमी, बीकानेर में 26.6 मिमी, डबोक में 13 मिमी, डूंगरपुर में 12.5 मिमी और जोधपुर में 10.5 मिलीमीटर बारिश हुई। 
 
विभाग ने आज भी बाड़मेर, जालोर और सिरोही जिलों में भारी बारिश की चेतावनी (रेड अलर्ट) जारी किया है। पाली और जोधपुर के लिए 'ऑरेंज अलर्ट' जारी किया गया है। इसी तरह जैसलमेर, बीकानेर, चूरू, सीकर, नागौर, झुंझुनू, अजमेर, उदयपुर, राजसमंद, जयपुर, जयपुर शहर, दौसा, अलवर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, करौली, सवाई माधोपुर, टोंक, बूंदी और कोटा जिलों के लिए 'येलो अलर्ट' जारी किया गया है।
 
भारी बारिश की वजह से राजस्थान के कई इलाकों में बाढ़ से हालात नजर आ रहे हैं। सड़कों पर पानी भर गया और जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ। आंधी तूफान से कहीं बिजली के पोल उखड़ गए तो कहीं पेड़ उखड़ गए।
 
गुजरात में भारी बारिश का दौर जारी : बिपरजॉय के गुजरने के बाद भी शनिवार को सौराष्ट्र और कच्छ में भारी बारिश का दौर जारी। 
 
असम में बाढ़ से 37,000 लोग प्रभावित : असम में बारिश के कारण 10 जिलों के कई इलाकों में पानी भर गया जिससे 37,000 से अधिक लोग प्रभावित हुए है। विश्वनाथ, दरांग, धेमाजी, डिब्रूगढ़, होजाई, लखीमपुर, नगांव, सोनितपुर, तिनसुकिया और उदलगुड़ी बाढ़ से प्रभावित। बारिश के कारण हुए भूस्खलन में एक व्यक्ति की मौत हो गई।
 
सिक्किम में बाढ़ में फंसे 2,400 से अधिक पर्यटकों के बचाया : उत्तर सिक्किम के पेगोंग-चुंगथांग में भारी बारिश के कारण हुए भूस्खलन से सड़क बंद हो गई। इससे क्षेत्र में वाहनों का आवागमन बाधित हो गया। लाचेन और लाचुंग इलाकों में फंसे कुल 2,413 पर्यटकों को शनिवार को बचा लिया गया। सभी पर्यटकों को राज्य सरकार द्वारा उपलब्ध कराए गए वाहनों में सिक्किम की राजधानी गंगटोक ले जाया गया।
 
17 राज्यों में बारिश की संभावना: मौसम एजेंसी स्कायमेट के अनुसार, अगले 24 घंटों के दौरान, राजस्थान, मेघालय, मणिपुर, त्रिपुरा और असम के कुछ हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश और एक-दो स्थानों पर अति भारी बारिश होने की संभावना है। उत्तर गुजरात, पूर्वोत्तर राजस्थान, हरियाणा के कुछ हिस्सों, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, केरल, तटीय कर्नाटक, तमिलनाडु के कुछ हिस्सों, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और पूर्वोत्तर भारत के बाकी हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक या दो स्थानों पर भारी बारिश संभव है।
 
आंतरिक कर्नाटक, कोंकण और गोवा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। पश्चिमी हिमालय, बिहार के कुछ हिस्सों, ओडिशा, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में हल्की बारिश संभव है।
Edited by : Nrapendra Gupta 
ये भी पढ़ें
यूपी, बिहार समेत 11 राज्यों में भीषण गर्मी की मार, बलिया में 3 दिन में 54 की मौत