• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Heavy rains in Dharamshala, 40 tourists rescue, Shimla-Narkanda highway closed
Written By
Last Updated : सोमवार, 19 जून 2023 (12:08 IST)

धर्मशाला में भारी बारिश, 40 सैलानी रेस्क्यू, शिमला-नारकंडा हाईवे बंद, पौंग झील में डूबे 2 युवक

धर्मशाला में भारी बारिश, 40 सैलानी रेस्क्यू, शिमला-नारकंडा हाईवे बंद, पौंग झील में डूबे 2 युवक - Heavy rains in Dharamshala, 40 tourists rescue, Shimla-Narkanda highway closed
Cyclone Biparjoy : सायक्लोन बिपरजॉय अब हिमाचल प्रदेश में कहर बरपा रहा है। यहां धर्मशाला में भारी बारिश हो रही है। शिमला-नारकंडा हाईवे बंद हो गया है। इस इलाके में से करीब 40 सैलानियों को रेस्क्यू किया गया है। जबकि पौंग झील में दो युवकों के डूबने की खबर है। भारी बारिश की वजह से कर्इ टूरिस्ट के फंसने की खबर है। धर्मशाला में 40 टूरिस्ट को पुलिस और आपदा प्रबंधन की टीम ने रेस्क्यू किया है, कुछ लोगों को अभी भी निकाला जा रहा है। हिमाचल प्रदेश में मौसम विभाग ने अगले दो दिन के लिए भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।
येलो अलर्ट जारी : मौसम विभाग के मुताबिक बीते 12 घंटे में कांगड़ा के पालमपुर में 57 एमएम, धर्मशाला में 43.3 और नगरोटा सूरियां में 34 एमएम पानी बरसा है। सोमवार को भी हिमाचल प्रदेश में मौसम खराब रहेगा और येलो अलर्ट जारी किया गया है।

19 जून से लेकर 23 जून तक प्रदेश भर में मौसम खराब रहेगा और येलो अलर्ट जारी किया गया है। इससे पहले, रविवार को कांगड़ा, बिलासपुर और हमीरपुर में कई स्थानों पर बारिश हुई। शिमला के ग्रामीण क्षेत्र, ऊना और सिरमौर के हरिपुधार में भी मेघा बरसे। धर्मशाला के मैक्लोडगंज के भागसूनाग नाले और गुणा माता मंदिर के पास नाले में जलस्तर बढ़ने से 14 सैलानी फंस गए, जिन्हें स्थानीय लोगों, पुलिस जवानों और एनडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू किया। इनमें 10 सैलानी थे, जिन्हें वहां से पुलिस टीम ने रेस्क्यू किया।

कहां कितना तापमान : शिमला जिले के ठियोग के बिजली बोर्ड दफ्तर के बाद क्षतिग्रस्त नेशनल हाईवे पांच रविवार दोपहर बाद धंस गया। इस वजह से ऊपरी शिमला का संपर्क राजधानी से कट गया। एनएच बंद होने से बड़ी संख्या में लोग परेशान है। क्योंकि यह हाईवे शिमवा को ठियोग, कोटखाई, कुमारसैन, नारकंडा सहित रामपुर से जोड़ता है। अब वाहनों को वैकल्पिक मार्गों से भेजा जा रहा है। हिमाचल में शिमला में रविवार को अधिकतम तापमान 24 डिग्री, सुंदरनगर में 33.6, नाहन में 31.8, सोलन में 28.7, चंबा में 36.2, डलहौजी में 23.8, रिकांगपिओ में 27.1 और मशोबरा में 25.0 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है।

बता दें कि पूरे देश में मौसम ही छाया हुआ है। कहीं तेज बारिश और तूफान है तो कहीं लू का कहर जारी है। यूपी के बलिया में लू और गर्मी से 50 लोगों की मौत की खबर है। वहीं, बाडमेर में बाढ कहर बरपा रही है।
Edited by navin rangiyal